मोतिहारी : नगर पुलिस ने कोल्हुअरवा में प्रोपटी डीलर सुरेश साह के घर फायरिंग की घटना में सोनेलाल पासवान नामक युवक को हिरासत में लिया है. वह तुरकौलिया थाना के रघुनाथपुर भलुआ गांव का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि सुरेश और सोनेलाल की पिता साथ मिलकर जमीन की खरीद-बिक्री करते है. उन दोनों के बीच पैसे का लेनदेन भी होता रहा है. घटना के पीछे भी पैसे की लेनदेन का विवाद सामने आया है.
पुलिस शक के आधार पर उसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि घटना में उसकी संलिप्तता का अबतक ठोस साक्ष्य नहीं मिला है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि फायरिंग कांड में तुरकौलिया, मजुराहा, रघुनाथपुर सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गयी. सुरेश के साथ लेनदेन करने वाले लोगों पर घटना में शामिल होने का संदेह है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बताते चले कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे अज्ञात अपराधियों ने सुरेश के कोल्हुअरवा स्थित आवास पर धावा बोल फायरिंग की. गोली खिड़की से होते हुए कमरे की दीवार में जाकर धंस गयी थी.