मोतिहारी : हरसिद्धि थाना अंतर्गत यादवपुर गांव में रंगदारी में कटहल नहीं देने पर छटंकी यादव, पत्नी जानकी देवी व भाई मदन यादव को फरसा से मार घायल कर दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर छटंकी यादव ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि पेड़ से कटहल तोड़ बेचने बाजार जा रहा था. इस दौरान ग्रामीण दीपलाल यादव ने रंगदारी में पांच कटहल मांगा.
कटहल का पैसा मांगने पर बेरहमी से पीटा. बुधवार की शाम दरवाजे पर बैठा था तो उसी रंजिश में दीपलाल यादव, आदित्य यादव, जियम यादव, यदू यादव,श्याम यादव, श्री यादव,संजय यादव, सुरेश यादव व बुटाई यादव हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहंुचे. गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर चाकू मार घायल कर दिया.बचाने आयी पत्नी व भाई पर फरसा से हमला कर दिया.घर में घुसकर सूटकेश तोड़ 50 हजार का आभूषण, 16 हजार नकद सहित कपड़ा लूट लिया. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.