सकरा : थाना क्षेत्र के मड़वन गांव निवासी दूध व्यवसायी रामप्रीत राय से नक्सलियों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के लेटर पैड पर लेवी के संबंध में पत्र उन्हें भेजा गया है. इससे रामप्रीत का पूरा परिवार दहशत में है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. हालांकि, मुखिया उदय शंकर राय ने मोबाइल से फोन कर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
दूध व्यवसायी से मांगी दस लाख की रंगदारी
सकरा : थाना क्षेत्र के मड़वन गांव निवासी दूध व्यवसायी रामप्रीत राय से नक्सलियों ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के लेटर पैड पर लेवी के संबंध में पत्र उन्हें भेजा गया है. इससे रामप्रीत का पूरा परिवार दहशत में है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी के लिए थाने […]
रामप्रीत ने बताया कि वह साइकिल पर दूध के िडब्बे लादकर मुजफ्फरपुर में बेचता है.
दूध व्यवसायी से
शनिवार को जब वह मारकन चौक के पास से गुजर रहा था. तभी पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने चाचा का संबोधन कर रोका. रुकते ही बंद लिफाफा उन्हें थमा दिया. चाचा प्रणाम कहते हुए विवेक से भेंट करने की बात कही. इसके बाद वे सिहो की तरफ लौट गये. रामप्रीत को कुछ समझ में नहीं आया. उसने लिफाफा जेब में रखा और चल दिया. आगे जाकर एक युवक से पत्र पढ़वाया. तब पता चला कि उससे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. यह सुनते ही उसके होश उड़ गये. उसने गांव वालों को सूचना दी. इसी बीच रविवार दोपहर दो बजे रामप्रीत के ही घर पर रह रहे उसके साले विजय के मोबाइल पर फोन आया. फोन करनेवाले ने पत्र का हवाला देकर रंगदारी की राशि देने को कहा. नहीं देने व पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी की. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि लिखित आवेदन नहीं मिला है. मोबाइल से सूचना मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
रास्ते में रोक कर थमाया रंगदारी से संबंधित पत्र
भाकपा माओवादी के नाम पर
मांगी गयी रंगदारी
राशि नहीं देने पर दी अंजाम
भुगतने की धमकी
सकरा के मड़वन गांव निवासी
हैं व्यवसायी रामप्रीत राय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement