28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी आश्रम में फिर चलेगा चरखा

जिप की पहली सामान्य बैठक में कई विभागों की योजनाओं की समीक्षा जिला परिषद करेगा आश्रम का विकास पार्षद ने उठाये स्वास्थ्य, शिक्षा व बिजली से जुड़े मामले मोतिहारी : चिरैया मधुबनी आश्रम से जुड़े कामगार को रोजगार दिलाने की व्यवस्था होगी. बंद पड़े आश्रम में फिर रौशनकता लौटेगी. यहां फिर से खादी वस्त्रों की […]

जिप की पहली सामान्य बैठक में कई विभागों की योजनाओं की समीक्षा

जिला परिषद करेगा आश्रम का विकास
पार्षद ने उठाये स्वास्थ्य, शिक्षा व बिजली से जुड़े मामले
मोतिहारी : चिरैया मधुबनी आश्रम से जुड़े कामगार को रोजगार दिलाने की व्यवस्था होगी. बंद पड़े आश्रम में फिर रौशनकता लौटेगी. यहां फिर से खादी वस्त्रों की बुनाई कार्य शुरू होगी. आश्रम के विकास को लेकर जिला परिसद प्रयास करेगा. यह निर्णय जिप सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया गया. शनिवार को जिप बोर्ड की पहली बैठक ऐतिहासीक मधुबनी आश्रम परिसर में जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल की अध्यक्षता में हुयी. वही बैठक में आश्रम के बुनियादी मध्य विद्यलय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनायी जायेगी. जहां क्षेत्र के स्कूली बच्चों को उच्च शिक्षा मिलेगा.
सदन को संबोधित करते हुए शिवहर सांसद रमा देवी ने कहा कि आश्रम का विकास कर बापू के स्वरोजगार का सपना सकार करने का प्रयास होगा. इसके लिए केन्द्र से पहल करूगी. बैठक की कार्यवाही में कृषि, आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित आठ विभागों के कार्यो की समीक्षा की गयी. अध्यक्षीय संबोधन के दौरान प्रियंका जायसवाल ने कहा कि जिला में जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ सही व्यक्ति को दिलाने में जिला परिसद अहम भूमिका निभायेगी. उन्होनें जिप सदस्य सहित त्रिस्तरीय पंचायती राज के जन-प्रतिनिधियों से सहयोग का अपील किया. वही बैठक के दौरान कई सदस्यों ने अपने-अपने जिप क्षेत्र से जुड़ी आंगनबाड़ी केन्द्र, आपूर्ति, चिकित्सीय सुविधाओं को लेकर प्रश्न उठाये. मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि पंचायती राज में बड़ी ताकत है. एमएलसी बब्लु उर्फ राजेश गुप्ता ने अपने संबोधन में आश्रम के विकास को लेकर जिला परिसद को पहल करने की बात कही. वही सदन में फेनहरा प्रखंड के जिप सदस्य आकाश गुप्ता ने उच्च विद्यालय के मॉडल भवन के निर्माण कार्य अधुरा रहने का प्रश्न उठाते हुए इसके निर्माण की दिशा में पहल करने की मांग की. वही फेनहरा स्वास्थ्य क्रेन्द्र पर चिकित्सकों व कर्मीयों की कमी को पुरा करने की बात कही.मौके पर कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें