मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर अमरनाथ एक्सप्रेस से आरपीएफ टीम ने अनबुक मेवा जब्त किया. इसके साथ दो यात्री भी पकड़े गये. जांच के दौरान मेवा बुक नहीं कराये जाने की शिकायत पर जब्त करते हुए दोनों यात्रियों से जुर्माना वसूल किया गया. कार्रवाई में 32 सौ रुपये राजस्व की आमदनी रेलवे को हुयी.
वही आरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान में पांच यात्री पकड़े गये. उक्त सभी यात्रियों को डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस में अनाधिकृत गार्ड व महिला बोगी में यात्रा करते पकड़ा गया. इसमें पकड़ीदयाल सीसहनी का सीताराम, जीतन मुखिया,संजय मुखिया, बेतिया निवासी ओम प्रकाश कुशवाहा,दरभंगा का सिराज शामिल है.