मोतिहारी : मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के गौरीदार मठ के महंथ की हत्याकर अष्ठधातु की मूर्ति चोरी करनेवाले गिरोह की खोज में छापेमारी की जा रही है. मोतिहारी पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. ऐसी आशंका है कि घटना को अंजाम देकर अपराधी मोतिहारी के रास्ते नेपाल में घुस सकते है. इसे लेकर भारत-नेपाल सीमा पर भी चौकसी रखी जा रही है.
बताया जाता है कि अपराधियों ने गौरीदार मठ के महंथ राजेश्वर दास की हत्या कर भगवान राम-जानकी व लक्ष्मण की अष्ठधातू की मुर्ति लूट लिया. वहीं विरोध करने पर पुजारी ह्दय दास पर भी कातिलाना हमला किया, जिसमें पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गये.