आक्रोश . पांच घंटे तक बंद रही नवका टोला-कौड़िहार सड़क
Advertisement
कॉलेज में तालाबंदी, किया प्रदर्शन
आक्रोश . पांच घंटे तक बंद रही नवका टोला-कौड़िहार सड़क खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय प्रशासन पर अनियमितता का आरोप रक्सौल : शहर के कॉलेज रोड में स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय अक्सर विभिन्न अनियमितता को लेकर सुर्खियों में रहता है. लगातार आ रही छात्रों की शिकायत के बाद शुक्रवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के द्वारा कॉलेज […]
खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय प्रशासन पर अनियमितता का आरोप
रक्सौल : शहर के कॉलेज रोड में स्थित खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय अक्सर विभिन्न अनियमितता को लेकर सुर्खियों में रहता है. लगातार आ रही छात्रों की शिकायत के बाद शुक्रवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के द्वारा कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था व अराजक स्थिति के विरोध में कॉलेज गेट पर ताला लगाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया. सुबह के 10 बजे परिषद् के कार्यकर्ता कॉलेज गेट पर पहुंच गये और भारत माता की जयकारे के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. सबसे पहले मुख्य पथ पर ताला लगा दिया गया और इसके बाद परिषद के कार्यकर्ता मेन गेट पर ही धरना पर बैठ गये.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता कमलेश कुमार व सन्नी कुमार ने बताया कि कॉलेज में काफी अव्यवस्था है, कॉलेज में केवल पैसे की बर्बादी हो रही है. सरकारी पैसे का उठाव यहां के शिक्षक कर तो रहे है लेकिन जिस काम के लिए सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति हुई है, वह काम नही होता है. एक भी दिन कक्षा का संचालन नही होता है. कॉलेज में सालो भर पढ़ाई नहीं होती है,
केवल कागजी काम होता है. कुव्यवस्था के कारण छात्र कॉलेज में केवल फाॅर्म भरने, एडमिट कार्ड लेने व प्रमाण पत्र लेने के लिए आते हैं. कक्षा का संचालन नहीं होने से छात्रों को विकास नहीं हो पा रहा है. छात्र नेता श्री कुमार ने बताया कि हमारा आंदोलन अब नियमित रूप से चालू रहेगा और तब तक हमलोग प्रदर्शन करेगें आगे जो भी आंदोलन होगा उसे और भी वृहद तौर पर किया जायेगा. इसके साथ ही यह मांग की गयी कि कॉलेज परिसर में बैंक की शाखा खोली जाये ताकि छात्र-छात्राओ को बैंक से कॉलेज के बीच होने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
मौके पर सूरज कुमार, कुंदन कुमार, विनय कुमार, अफरोज, रेहान, आकाश कुमार, अनिकेत कुमार, बब्लू कुमार, शिवचंद, उमंग कुमार, पप्पू, निखिल एवं राहुल समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे.
टेस्ट परीक्षा में नहीं थे वीक्षक : इधर शुक्रवार को प्रदर्शन से पूर्व कॉलेज में स्नातक के प्रथम वर्ष में नामाकंन के लिए छात्र-छात्राओं की परीक्षा चल रही थी.
लेकिन इस दौरान एक भी वीक्षक नहीं थे और छात्र-छात्राएं अपनी मेरिट की परीक्षा अपने मन से दे रहे थे. ऐसे में कैसे उम्मीद की जा सकती है टेस्ट परीक्षा में पास होने वाले मेरिट वाले होंगे और उनका नामांकन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा. इस पर भी अभाविप के सदस्यो ने प्रदर्शन किया. हालांकि मेरिट वाले परीक्षार्थी भी इसका विरोध कर रहे थे, उनका कहना था कि ऐसी परीक्षा होने से हमारी प्रतिभा का हनन हो रहा है.
संगठन की मांग
कॉलेज में पठन-पाठन की स्थिति बहाल करने
शिक्षकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने
कॉलेज परिसर में स्टेट बैंक की शाखा खुलवाने
छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय का निर्माण करवाने
ध्वस्त हो चुके चाहरदिवारी का मरम्मत कराने
छात्र-छात्राओं से विभिन्न मद में उगाही बंद करने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement