एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर नहीं लगायी गयी गाड़ी
Advertisement
स्टेशन पर शव की दुर्गंध से परेशान रहे यात्री
एक नंबर प्लेटफाॅर्म पर नहीं लगायी गयी गाड़ी रेलवे के अधिकारियों ने शवगृह बनाने का दिया था आश्वासन रक्सौल : बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 1 पर रखे एक अज्ञात शव की दुर्गंध के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूरे प्लेटफाॅर्म पर शव की दुर्गंध के कारण […]
रेलवे के अधिकारियों ने शवगृह बनाने का दिया था आश्वासन
रक्सौल : बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 1 पर रखे एक अज्ञात शव की दुर्गंध के कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूरे प्लेटफाॅर्म पर शव की दुर्गंध के कारण बैठना तो दूर उस रास्ते से दो नंबर प्लेटफॉर्म पर भी जाने में परेशानी हो रही थी.
हुआं यू था कि मंगलवार की शाम दिल्ली से रक्सौल आयी सत्याग्रह एक्सप्रेस से एक शव बरामद किया गया. जीआरपी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद ओवरब्रिज के पास रख दिया गया. इसके बाद बुधवार की सुबह से ही शव से गंध आनी शुरू हुई. इससे रेल कर्मी से लेकर यात्री, भेंडर सभी परेशान रहे. एक नंबर प्लेटफाॅर्म से लेकर दो नंबर, आरक्षण काउंटर, पार्किंग एरिया सहित अन्य इलाकों में भी लोग नाक पर रूमाल रख कर काम करते देखे गये.
एक रेल अधिकारी ने बताया कि रक्सौल में शव गृह बनाने की बात मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के द्वारा कही गयी थी, इसके बाद भी अब तक शव गृह निर्माण की दिशा में किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया गया. इसके कारण अक्सर शव मिलने के बाद इस तरह की स्थिति स्टेशन पर होती है. इसके बाद भी रेलवे अधिकारियों के द्वारा इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. रेल यात्री मुकेश कुमार, नितेश कुमार, शंकर सहनी, मंटू कुमार, विकेश कुमार,
संतोष कुमार ने बताया कि रेलवे को इसको लेकर व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो. स्टेशन अधीक्षक पीएनपी श्रीवास्तव ने बताया कि मैं रक्सौल से बाहर हूं, शव गृह बनाने का प्रस्ताव है. वरीय अधिकारियों को पत्राचार कर जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement