28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छौड़ादानो में दो ट्रक खाद जब्त

ट्रक चालक के पास नही है किसी प्रकार की जानकारी संदिग्ध है खाद , जांच का आदेश : बीडीओ छौड़ादानो : थाना क्षेत्र के मटर चौक से मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे प्रखंड प्रशासन व स्थानीय थाना की पुलिस के द्वारा दो ट्रकों पर लदे भारी मात्रा में रासायनिक खाद को जब्त किया गया […]

ट्रक चालक के पास नही है किसी प्रकार की जानकारी

संदिग्ध है खाद , जांच का आदेश : बीडीओ
छौड़ादानो : थाना क्षेत्र के मटर चौक से मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे प्रखंड प्रशासन व स्थानीय थाना की पुलिस के द्वारा दो ट्रकों पर लदे भारी मात्रा में रासायनिक खाद को जब्त किया गया है. मटर चौक से खाद को जब्त करने के बाद ट्रक को प्रखंड कार्यालय पर लाया गया. इस दौरान कागजात की जांच की गयी तो इसका कही उल्लेख नहीं मिला कि खाद कहां जाना है. इसके बाद मामला संदिग्ध देख ट्रक को जब्त करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
मटर चौक से यूपी53पी/9379 व यूपी53पी/9377 नंबर की ट्रक पर खाद लोड था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त जब्ती की गयी है. मामला संदिग्ध लग रहा है, जिसके बाद इसकी जांच के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
नकली खाद का यूपी कनेक्शन : सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश से नकली खाद की खेप आती है, जिसका फर्जी कागजात गोपालगंज में तैयार किया जाता है. इसके बाद इस खाद की सप्लाई सीमाई इलाके में की जाती है और इसे नेपाल भेज दिया जाता है. मोटी कमाई के लालच में व्यापारी कुछ अधिकारियो की मिलीभगत से इस धंधे को अंजाम दिया जाता है. छौड़ादानो में की गयी बरामदगी इस बात पर मुहर लगाती है. मामले की तहतक जांच हो तो इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हो जायेगा.
कृषि विभाग की भूमिका पर सवाल : 10 बजे प्रखंड प्रशासन व पुलिस के द्वारा खाद बरामद किया गया था. इसके बाद घंटो बीत जाने के बाद भी कृषि विभाग के अधिकारियो ने इसकी सूध नही ली. जिससे इस खेल में कृषि विभाग की भूमिका पर सवालिया निशान लग गया है. लोगों की माने तो विभागिय अधिकारियो की मिलीभगत से इस खेल को अंजाम दिया जाता है. अधिक पैसा के लिए नेपाल हो या भारत किसानो को नक्कली खाद की ब्रिकी की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें