मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : मझार ने किरण ने जो कहा, सो किया. उसने शादी के दिन सात सौ पौधे लगाने का संकल्प लिया था. इसके लिए सुबह की पहली किरण के साथ किरण ने पौधे लगाने शुरू कर दिये. उसके इस काम में सहेलियों के साथ ग्रामीणों व इलाके के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया.
पेड़ लगाने का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ ही घंटों में सात सौ पेड़ लग गये. पेड़ लगाने के बाद दिन में दस बजे किरण हल्दी की रस्म के लिए घर पहुंच गयी. इससे पहले पिता जितेंद्र सिंह समेत घर के अन्य सदस्य विवाह की तैयारियों में लगे थे और किरण पेड़ लगा रही थी. पौधे लगाने के लिए गड्ढे मंगलवार को ही तैयार कर लिये गये थे. पौधे भी आ गये थे. मझार के प्रथमिक स्कूल, गोलिया घाट, बैरियाघाट पर पौधे लगाये गये.