28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवक गंभीर एमजीएम रेफर

संकल्प बना अभियान, मझार में लगे सात सौ पौधे मोतिहारी : मझार ने किरण ने जो कहा, सो किया. उसने शादी के दिन सात सौ पौधे लगाने का संकल्प लिया था. इसके लिए सुबह की पहली किरण के साथ किरण ने पौधे लगाने शुरू कर दिये. उसके इस काम में सहेलियों के साथ ग्रामीणों व […]

संकल्प बना अभियान, मझार में लगे सात सौ पौधे

मोतिहारी : मझार ने किरण ने जो कहा, सो किया. उसने शादी के दिन सात सौ पौधे लगाने का संकल्प लिया था. इसके लिए सुबह की पहली किरण के साथ किरण ने पौधे लगाने शुरू कर दिये. उसके इस काम में सहेलियों के साथ ग्रामीणों व इलाके के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. पेड़ लगाने का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ ही घंटों में सात सौ पेड़ लग गये.
पेड़ लगाने के बाद दिन में दस बजे किरण हल्दी की रस्म के लिए घर पहुंच गयी. इससे पहले पिता जितेंद्र सिंह समेत घर के अन्य सदस्य विवाह की तैयारियों में लगे थे और किरण पेड़ लगा रही थी. पौधे लगाने के लिए गड्ढे मंगलवार को ही तैयार कर लिये गये थे. पौधे भी आ गये थे. मझार के प्रथमिक स्कूल, गोलिया घाट, बैरियाघाट पर पौधे लगाये गये.
गांव में विभिन्न जगहों पर पौधरोपण के लिए जुटी महिलाएं शादी के गीत गा रही थीं. किरण ने फिर दोहराया कि हम सबका जीवन पर्यावरण से जुड़ा है, क्योंकि जब पर्यावरण ठीक रहेगा, तभी सब अच्छे रहेंगे. उसने कहा कि बिना पर्यावरण के कोई बच नहीं सकता है.
किरण का संकल्प बना
हम चाहते हैं कि जन्मदिन या मैरेज डे के साथ लोग हर माह पेड़ लगाने का संकल्प लें. इससे हमारा आसपास का माहौल बदल जायेगा. पेड़ लगाने में किरण के पिता जितेंद्र सिंह के साथ समाजसेवी सुभाष कुशवाहा, राजेंद्र सिंह ने भी सहयोग किया.
घर में सबसे बड़ी है किरण
किरण के पिता खेती-किसानी से जुड़े हैं, लेकिन वो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दे रहे हैं. किरण तीन बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी है. भाई सबसे छोटा है, जो इंटर में पढ़ता है, जबकि दोनों बहने पटना में रहकर पढ़ाई करती हैं. पिता जितेंद्र सिंह ने कहा कि व खेती से ही हम बच्चों की पढ़ाई का पैसा जुटाते हैं, जब कभी विशेष स्थिति आती है, तभी रिश्तेदार व दोस्तों से मदद लेते हैं.
घर में चल रही थीं शादी की तैयारियां, किरण लगा रही थी पौधे
पौध रोपण को लेकर सुबह से गांव में था उत्सव का माहौल
परिजनों के साथ इलाके के सामाजिक कार्यकर्ता भी जुटे
किरण के साथ उसकी सहेलियां व महिलाएं लगा रही थीं पौधे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें