23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका के घर पांच लाख की डकैती

रीगा के शिव नगर गांव की घटना श्वान दस्ते ने तलाशा डकैतों का सुराग रेलवे गुमटी सड़क से मिला जेवर का डिब्बा 15 से 20 की संख्या में थे थे डकैत बंधक बना कर दिया घटना को अंजाम रीगा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के शिव नगर गांव में बुधवार की रात डेढ़ बजे सशस्त्र डकैतों […]

रीगा के शिव नगर गांव की घटना

श्वान दस्ते ने तलाशा डकैतों का सुराग
रेलवे गुमटी सड़क से मिला जेवर का डिब्बा
15 से 20 की संख्या में थे थे डकैत
बंधक बना कर दिया घटना को अंजाम
रीगा (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के शिव नगर गांव में बुधवार की रात डेढ़ बजे सशस्त्र डकैतों ने शिक्षिका सावित्री देवी के घर धावा बोला. इस दौरान नगदी, आभूषण व कीमती कपड़ों समेत करीब पांच लाख की संपित्त लूट ली. घटना के बाद डकैत घर के पिछले दरवाजे से पूरब दिशा की ओर भाग निकले. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मांझी,
शिक्षिका के घर
दारोगा अभिराम प्रसाद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन की. डकैतों का सुराग पाने के लिए श्वान दस्ता की मदद ली गयी, लेकिन सुराग नहीं मिल सका. मौके से सौ गज दूर रेलवे गुमटी जानेवाले रास्ते में जेवर का खाली डिब्बा बरामद किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
शिक्षिका का परिवार खाना खाने के बाद सोया था. इसी बीच 15 से 20 की संख्या में हथियारों से लैस डकैत घर के पिछले दरवाजे को खोल कर घर में घुस गये. सीढ़ी के रास्ते ऊपरी मंजिल तक पहुंच कर कमरे में सो रहे लोगों को बंधक बना लिया और सभी को नीचे लाकर शौचालय व किचेन में बंद कर दिया. शिक्षिका को साथ लेकर उस कमरा खुलवाया, जहां आभूषण व नगदी रखी थी. ट्रंक से करीब तीन लाख मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण के अलावा नगदी पांच हजार रु पया व कीमती कपड़ा ले लिया.
20 मिनट में दिया घटना को अंजाम
20 मिनट में ही घटना को अंजाम देकर सभी डकैत पिछले रास्ते से ही भाग निकले. घटना के कुछ देर बाद ग्रामीणों को खबर लगी. इसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब पुलिस को सूचना दी गयी. गायत्री देवी के पति गगनदेव महतो जिला मुख्यालय स्थित डीडीसी कार्यालय में स्टेनो थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें