मोतिहारी : रामगढ़वा थाना के जुमाई टोला के पीड़िता को सदर अस्पताल से छुट्टी देने के लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है. टीम के निर्णय के बाद उसे घर जाने की इजाजत दी जा सकती है. जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार ने रामगढ़वा के जुमाई टोला के पीड़िता को छुट्टी देने के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया.
यह टीम के द्वारा घर भेजने के इजाजत देने के बाद ही उसे घर भेजा जायेगा. गठित टीम में डाॅ एचपी ठाकुर, डाॅ अवधेश कुमार व डाॅ संध्या सिन्हा शामिल है. यहां बतादें कि एक सप्ताह पूर्व उक्त पीड़िता का इलाज मनोविज्ञान चिकित्सा के माध्यम से किया जा रहा था. पीड़िता की इलाज कर रही डाॅ एकता कुमारी ने बताया कि उक्त पीड़िता का माइंड रिलेक्सेशन का इलाज चल रहा था. वह सोचती रहती थी, लेकिन साइक्लोथेरोपी के बाद वह सामान्य स्थिति में आ गयी है. सही ढंग से बातचीत कर रही है.