मोतिहारी : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में शीघ्र ही पढ़ाई शुरू होगी. जिला स्कूल छात्रावास केविवि को सौंपने के बाद पढ़ाई शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. रविवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ अरविंद अग्रवाल ने जिला स्कूल छात्रावास का निरीक्षण किया.
इधर जिला स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि पहले केविवि के फुटबॉल मैदान के घेराबंदी की बात हो रही थी, लेकिन जिलाधिकारी अनुपम कुमार के साथ हुई बैठक में नेहरू स्टेडियम तत्काल केविवि को देने का निर्णय लिया गया. केविवि के कुलपति व इससे जुड़े अधिकारियों ने छात्रावास का निरीक्षण किया. ऐसे में लोगों का मानना है कि केविवि में शीघ्र ही पढ़ाई शुरू होगी.