मोतिहारी : शहर के बेलबनवा गैंगवार की घटना में सीतामढी जेल में बंद कुख्यात राकेश सिंह पुलिस के शक के दायरे में है. पुलिस पड़ताल में जो बातें सामने आयी हैं, उसके अनुसार राकेश के इशारे पर केशव को गोली मारी गयी है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि राकेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ […]
मोतिहारी : शहर के बेलबनवा गैंगवार की घटना में सीतामढी जेल में बंद कुख्यात राकेश सिंह पुलिस के शक के दायरे में है. पुलिस पड़ताल में जो बातें सामने आयी हैं, उसके अनुसार राकेश के इशारे पर केशव को गोली मारी गयी है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि राकेश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. राकेश सिंह से लड्डु मियां का बेहतर संबंध है.
घटना को अंजाम देने में लड्डु मियां का नाम आ रहा है. केशव के पिता ने भी लड्डु मियां का नाम लेते हुए बताया कि वह केशव के पीछे पड़ा था. उसी ने गोली मारी है. हालांकि फिलहाल प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.
दो रोज पहले दादा की हुई थी बरसी
केशव के दादा रमेश नारायण सिंह का बरसी था. बताया जाता है कि गुरूवार को केशव के दादा की बरसी हुई. उसके बाद परिजन के साथ केशव शांतिपुरी चला आया.पिता मधुसुदन सिंह ने बताया कि केशव को पढने के लिए बाहर भेज दिये थे. बरसी में शामिल होने के लिए गांव आया. बताया कि तीन-चार रोज में केशव बाहर जाने वाला था,लेकिन उसके दुश्मनों ने गोली मार अपनी दुश्मनी निकाल ली. उन्होंने बताया कि राजीव शांति निकेतन स्कूल में एक ही क्लास में पढते थे. इसके कारण दोनों में दोस्ती थी. आनंदधाम मंदिर के पास दोनों आमने-सामने हुए. गाड़ी रोक बातचीत करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी.