30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव पर थी जिले भर की नजर

जिप अध्यक्ष चुनाव. परिणाम जानने के लिए बेताब रहे दोनों पक्षों के समर्थक जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव पर संपूर्ण जिले वासियों की नजर थी. आम जनता के साथ-साथ दोनों प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव का परिणाम जानने के लिए बेताब थे. मोतिहारी : जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव पर जिले वासियों […]

जिप अध्यक्ष चुनाव. परिणाम जानने के लिए बेताब रहे दोनों पक्षों के समर्थक

जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव पर संपूर्ण जिले वासियों की नजर थी. आम जनता के साथ-साथ दोनों प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव का परिणाम जानने के लिए बेताब थे.
मोतिहारी : जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव पर जिले वासियों की नजर थी. आम जनता व दोनों प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव का परिणाम जानने के लिए बेताब रहे. जैसे ही दस बजा वैसे ही पार्षदों का आगमन राधाकृष्णन भवन में शुरू हो गया. ग्यारह बजे तक 56 पार्षद पहुंच गये और शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो गयी.
11.30 बजे तक शपथ ग्रहण हो गया और उसके बाद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरा जाने लगा.12 बजे तक दो प्रत्याशियों प्रियंका जायसवाल व ममता राय ने अपनी-अपनी नामजदगी के परचे दाखिल कर दिये. 12.15 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गयी.12.25 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित था. किसी ने भी नाम वापस नहीं लिया. 12.25 बजे से लेकर 12.45 बजे तक मतदान के लिए मतपत्रों की तैयारी की गयी और 12 .45 बजे से 1.45 बजे तक मतदान हुआ. उसके बाद परिणाम की घोषणा किया गया.
सुरक्षा के घेरे था पूरा समाहरणालय : अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को ले पूरा समाहरणालय सुरक्षा के घेरे में थे. चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के जवान तैनात थे. दंडाधिकारी भी अपनी जगह पर मुस्तैद थे और आवागमन की गतिविधियों पर पैनी नजर थी. समाहरणालय के मुख्य द्वार से लेकर कचहरी चौक, उत्तरी व दक्षिणी गेट पर दंडाधिकारी मुस्तैद थे.
भीड़ हटाने के लिए करनी पड़ी मशक्कत : समाहरणालय परिसर में उमड़ी भीड़ को हटाने के लिए एसपी समेत पुलिस पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दंडाधिकारियों के साथ तैनात पुलिस के जवान भी सुबह दस बजे से लेकर चुनाव संपन्न होने तक आवागमन पर नजर रखे हुए थे.
11 बजे शुरू हुआ शपथ ग्रहण, 12.45 बजे अध्यक्ष पद के लिए हुआ मतदान
सम्मान के साथ होगा विकास : प्रियंका
सम्मान के साथ विकास होगा. सभी सदस्यों की प्रतिष्ठा व भावना का ख्याल रखा जायेगा और योजनाओं को जमीन पर उतारा जायेगा. उक्त बातें नव निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने अध्यक्ष बनने के बाद कही. उन्होंने कहा कि किसी को शिकायत का मौका नहीं दूंगी और हर क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करूंगी. जिस उम्मीद व उत्साह के साथ जनता ने मौका दिया है उसे पूरा करूंगी.
सबों के सहयोग से होगा काम: उपाध्यक्ष
सबों के सहयोग से काम होगा. किसी को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. ये बातें नव निर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह ने कहीं. उपाध्यक्ष चुने जाने पर पार्षदों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सबों की भावना का ख्याल रखा जायेगा. सबों से ताल मेल कर योजनाओं की रूप रेखा तैयार की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें