18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के लिए बैंक में लगे हैं 11 सीसीटीवी कैमरे

मोतिहारी : एसबीआइ की कचहरी शाखा में सुरक्षा व बैंक की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 11 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शाखा प्रबंधक समर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य गेट पर एक-चार के सशस्त्र जवान भी तैनात हैं. इस सबके बावजूद उचक्के रुपये लेकर कैसे निकल गये. हर बिंदुओं की जांच की […]

मोतिहारी : एसबीआइ की कचहरी शाखा में सुरक्षा व बैंक की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए 11 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शाखा प्रबंधक समर प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य गेट पर एक-चार के सशस्त्र जवान भी तैनात हैं. इस सबके बावजूद उचक्के रुपये लेकर कैसे निकल गये. हर बिंदुओं की जांच की जा रही है .

बैंक के कोने में है कैश मिलान काउंटर
एसबीआइ कचहरी शाखा में कैश मिलान काउंटर बैंक के एक कोने पर है. वहां पहुंचने के लिए किसी भी व्यक्ति को परिसर में ग्राहकों के भीड़ से होकर कोने में पहुंचना होगा. ऐसे में इतनी सुरक्षा व सुरक्षित स्थान पर बने कैश काउंटर घेरा से उचक्के ने कैसे हिम्मत दिखायी इसको ले पुलिस भी हैरान है. सीसीटीवी फुटेज में जो तस्वीर आ रही हैै उसके अनुसार उचक्के घुसे व उसी बैग को लेकर चलते बने. इसका मायने यह भी लगाया जा रहा है कि उचक्के व्यवसायी के घर से बैंक तक लगे होंगे. क्योंकि बैंक में व्यवसायी के घुसने के बाद उचक्के भी घुसे थे.
हाल के दिनों में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लूट व छिनतई की घटनाओं में इजाफा हुआ है लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है . तुरकौलिया,पीपराकोठी, हरसिद्धि, चकिया आदि क्षेत्रों में इस तरह की कई वारदात हुई है .
15 जून को चिंतामनपुर के प्रदीप राम के साइकिल पर झोले में रखे 49 हजार उचक्कों ने उड़ाये.
16 जून को हरसिद्धि में स्वर्ण व्यवसायी सुरेश साह से अपराधियों ने 80 हजार रुपये छीने.
22 जून को चकिया शहर के पेट्रोल पंप पर खड़ी बाइक के डिक्की से 15 हजार उचक्कों ने उड़ाये.
24 जून को अरेराज हरदिया के पूर्व सैनिक विक्रम शर्मा के एटीएम से उचक्कों ने उड़ाये 25 हजार.
25 जून तुरकौलिया महनवा के पास व्यवसायी ताराचंद्र प्रसाद से से अपराधियों ने नकद सहित आभूषण छीना.
शीघ्र पकड़े जायेंगे अपराधी
बैंक अधिकारियों से विमर्श के बाद सीसीटीवी फुटेेज से टाइम लाइन देखा और कहा कि अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे.
पंकज रावत, डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें