28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट परिसर से हजारों का जाली स्टांप बरामद

मोतिहारी : न्यायालय परिसर से हजारों का जाली स्टांप पकड़ा गया. एक अधिवक्ता व ताइद जाली स्टांप पर हस्ताक्षर कराने नोटरी पब्लिक मदन प्रसाद के पास पहुंचे थे. दोनों ने हस्ताक्षर के लिए उनको मोटी रकम का लालच दिया. नोटरी पब्लिक को जब शक हुआ तो उन्होंने अधिवक्ताओं को खबर की. जब भीड़ जुटने लगी […]

मोतिहारी : न्यायालय परिसर से हजारों का जाली स्टांप पकड़ा गया. एक अधिवक्ता व ताइद जाली स्टांप पर हस्ताक्षर कराने नोटरी पब्लिक मदन प्रसाद के पास पहुंचे थे. दोनों ने हस्ताक्षर के लिए उनको मोटी रकम का लालच दिया. नोटरी पब्लिक को जब शक हुआ तो उन्होंने अधिवक्ताओं को खबर की. जब भीड़ जुटने लगी तो जाली स्टांप छोड़ दोनों फरार हो गये. घटना शनिवार की है. अधिवक्ताओं की सूचना पर नगर थाना के दारोगा धीरज कुमार ने न्यायालय परिसर पहुंच कर जाली स्टांप को जब्त कर लिया.

घटना को लेकर नोटरी पब्लिक मदन प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने चकिया अनुमंडल के अधिवक्ता कमलाकांत रमण व ताइद अनिल सिंह को आरोपित किया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों पर फर्जीवाड़ा व सरकारी राजस्व चोरी की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.
बताया जाता है कि करीब 12 बजे नोटरी पब्लिक अपने टेबल पर न्यायिक कार्यो का निष्पादन कर रहे थे.
इस दौरान अधिवक्ता कमलाकांत रमण व ताइद अनिल सिंह दर्जनों स्टांप लेकर हस्ताक्षर कराने उनके पास पहुंचे. स्टांप पर हस्ताक्षर के लिए दोनों ने मोटी रकम का ऑफर दिया तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने अधिवक्ता मित्रो कों बुलाकर जांच करायी तो सारे स्टांप जाली निकले. यह खबर जैसे ही बाहर निकली तो न्यायालय परिसर में सनसनी फैल गयी.
न्यायिक कार्य छोड़ सारे अधिवक्ता जुटने लगे. खुद को फंसता देख दोनों आरोपी स्टांप छोड़ भाग निकले. नोटरी पब्लिक ने स्टांप को विधिज्ञ संघ कार्यालय में जमा करा दिया. इधर विधिज्ञ संघ से महासचिव डा शंभु शरण सिंह ने बताया कि जब्त स्टांप में 15 रुपये का वेलफेयर स्टांप 67 पीस, सौ रुपये का 22 पीस फ्रैकलिंग स्टाम्प, 20 रुपये का सात पीस कोर्ट फी स्टांप, पांच सौ के चार पीस व 50 रुपये के चार पीस ऐधेसिव स्टांप शामिल हैं. उन सभी स्टांपो की कीमत करीब पांच हजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें