व्यवसायी अपहरण. अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
चुनावी रंजिश में तो नहीं िकया गया अपहरण ?
व्यवसायी अपहरण. अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज मोतिहारी : पचपकड़ी बाजार के कपड़ा व स्वर्ण व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी के अपहरण के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका है. अपहृत व्यवसायी के पिता बृजमोहन प्रसाद के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने प्राथमिकी में अपहरण के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका […]
मोतिहारी : पचपकड़ी बाजार के कपड़ा व स्वर्ण व्यवसायी ओमप्रकाश सोनी के अपहरण के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका है. अपहृत व्यवसायी के पिता बृजमोहन प्रसाद के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्होंने प्राथमिकी में अपहरण के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका व्यक्त की है, जिसके आधार पर उनके पंचायत से चुनाव लड़ने वाले दो मुखिया प्रत्याशी पति को हिरासत में लिया गया है. वहीं , कुंडवाचैनपुर से भी मजहर नामक एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी़ इसके बाद उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. उधर, दोपहर में एसपी जितेंद्र राणा व्यवसायी के घर भंडार पहुंच परिजनों से घंटों पूछताछ की.
उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि ओमप्रकाश सोनी को अपराधियों की चंगुल से बहुत जल्द सकुशल मुक्त करा लिया जायेगा. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि डीएसपी बमबम चौधरी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. टीम में शामिल तेज तर्राक पुलिस पदाधिकारी घटना की पड़ताल में जुट गये है. व्यवसायी ओमप्रकाश के पास मोबाइल है. उसका टावर लोकेशन लिया जा
रहा है. वहीं उसके मोबाइल का कॉल डिटेल भी निकाला जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि उसके मोबाइल पर अंतिम कॉल किसका है. एसपी ने कहा, अपहरण के पीछे चुनावी रंजिश के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जा रही है. यह भी हो सकता है कि घटना सिर्फ फिरौती की मकसद से किया गया हो.
एसपी ने टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों के साथ थाना में गोपनीय बैठक की. अब तक की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए तीन-चार बिंदुओं पर पड़ताल करने का निर्देश दिया. यहां बताते चले कि बुधवार की रात पचपकड़ी बाजार से प्रतिष्ठान बंद कर बुलेट
बाइक से ओम प्रकाश अपने गांव भंडार लौट रहे थे. बाइक पर उनका आठ साल का भगीना अंशु कुमार भी बैठा था. भंडार पेट्रोल पंप के पास उजले रंग की स्कारपियो सवार अपराधियों ने बाइक को आगे से घेर लिया, उसके बाद बाइक गिरा ओमप्रकाश को जबरन स्काॅर्पियो में बैठा फरार हो गये.
मौके पर पहंुचे एसपी, अधिकारियों से ली जानकारी
भांजे ने बतायी आपबीती
अंश ने बताया कि रात 8:30 बजे मैं अपने मामा ओमप्रकाश के साथ पचपकड़ी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी बीच पेट्रोल पंप के पास एक बाइक वाले ने पीछे से ठोकर मार दी. उससे तू-तू- मैं-मैं हो रही थी कि भंडार की तरफ से एक स्कॉर्पियो पर सवार सात से आठ की संख्या में अज्ञात लोगों ने मामा के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में बैठाकर भाग गये. उसके बाद मैं किसी तरह वहां से घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी.
हिरासत में लिए तीनों संदिग्धों को पूछताछ के बाद छोड़ा
एसपी ने पीड़ित परिजनों से बंद कमरे में की पूछताछ
व्यवसायी को मुक्त कराने की बनायी गयी रणनीति
पिता को अपहरण के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका
खाने पर हो रहा था इंतजार
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गयी. घर में चीख-पुकार गूंजने लगी. व्यवसायी के परिजन खाना खाने के लिए अपने पुत्र व नाती का इंतजार कर रहे थे कि अपहरणकर्ताओं ने घटना को अंजाम दे दिया. घटना के बाद परिजनों ने रात ओमप्रकाश के इंतजार में बिना खाना खाये गुजारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement