रक्सौल : दिल्ली काठमांडू राज्यमार्ग अंतर्गत नारायणगढ़-मुग्लिंग सड़क खंड पर भूस्खलन के कारण शनिवार की शाम से यातायात बाधित हो गयी थी. इसको कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को सुचारु किया गया. नारायणगढ़-मुग्लिंग खंड के जलवीरे से लेकर काली खोला तक के इलाकों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर भूस्खलन के कारण रास्ता बंद हो गया था.
इसके बाद भारतीय पर्यटक वाहन सहित वीरगंज व नेपाल के अन्य इलाकों से काठमांडू जाने वाले वाहन रास्ते में ही रात भर फंसे रहे. सड़क डिवीजन के अभियंता शिव खनाल ने बताया कि रास्ता को चालू कर दिया गया. बारिश के मौसम में अक्सर इस प्रकार की समस्या आती है. यहां बता दें कि भूस्खलन के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.