23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दांडी में 19 को सत्याग्रह में भाग लेंगे फिजियोथेरेपिस्ट

मोतिहारी : स्वतंत्र सेंट्रल फिजियोथेरेपी काउंसिल की मांग को लेकर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (आइएपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उमाशंकर मोहंती के नेतृत्व में गुजरात के दांडी में 19 जून को सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने व उसमें भाग लेने के स्थित स्थानीय फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सकों की बैठक रविवार को […]

मोतिहारी : स्वतंत्र सेंट्रल फिजियोथेरेपी काउंसिल की मांग को लेकर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (आइएपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उमाशंकर मोहंती के नेतृत्व में गुजरात के दांडी में 19 जून को सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने व उसमें भाग लेने के स्थित स्थानीय फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सकों की बैठक रविवार को अगरवा माई स्थान स्थित डॉ गोपाल कुमार सिंह के क्लिनिक में हुई.

इस दौरान दांडी में होने वाले सत्याग्रह में चंपारण के सभी फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सकों से भाग लेने की अपील की गयी. साथ ही फिजियोथेरेपी चिकित्सा की गुणवत्ता व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सेंट्रल काउंसिल के गठन पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. चिकित्सकों ने बताया कि सत्याग्रह में आइएपी सेंट्रल कमेटी के डॉ अंजनी कुमार, डॉ प्रभात रंजन व डॉ संजीव झा भाग लेंगे. बैठक में डॉ अमरेश महर्षी, डॉ आनंद रंजय, डॉ रवि शंकर सिंह, डॉ सतीश कुमार, डॉ रजनीश व डॉ उज्जवल कश्यप शामिल थे.

14 को होगी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक : मोतिहारी . पूर्वी चंपारण जिला कार्यकारिणी की बैठक आगामी 14 जून को बंजरिया पंडाल स्थित प्रजापति आश्रम में आहूत की गयी है. बैठक में जिला के सभी कांग्रेस पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसकी जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शुक्ला ने दूरभाष पर दी है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिन के 11 बजे से होगा जिसमें प्रदेश के नियुक्त प्रभारी भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें