मोतिहारी : स्वतंत्र सेंट्रल फिजियोथेरेपी काउंसिल की मांग को लेकर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट (आइएपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उमाशंकर मोहंती के नेतृत्व में गुजरात के दांडी में 19 जून को सत्याग्रह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने व उसमें भाग लेने के स्थित स्थानीय फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सकों की बैठक रविवार को अगरवा माई स्थान स्थित डॉ गोपाल कुमार सिंह के क्लिनिक में हुई.
इस दौरान दांडी में होने वाले सत्याग्रह में चंपारण के सभी फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सकों से भाग लेने की अपील की गयी. साथ ही फिजियोथेरेपी चिकित्सा की गुणवत्ता व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सेंट्रल काउंसिल के गठन पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. चिकित्सकों ने बताया कि सत्याग्रह में आइएपी सेंट्रल कमेटी के डॉ अंजनी कुमार, डॉ प्रभात रंजन व डॉ संजीव झा भाग लेंगे. बैठक में डॉ अमरेश महर्षी, डॉ आनंद रंजय, डॉ रवि शंकर सिंह, डॉ सतीश कुमार, डॉ रजनीश व डॉ उज्जवल कश्यप शामिल थे.