19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्सौल-चंडीगढ़ के बीच ट्रेन चलाने का प्रस्ताव

योजना Â स्टेशन पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए मंडल कार्यालय को भेजा गया पत्र रक्सौल : स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को स्टेशन अधीक्षक पीएनपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान अधिकारियों के द्वारा स्टेशन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक […]

योजना Â स्टेशन पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए मंडल कार्यालय को भेजा गया पत्र

रक्सौल : स्टेशन स्थित स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को स्टेशन अधीक्षक पीएनपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान अधिकारियों के द्वारा स्टेशन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में शामिल स्थानीय अधिकारियों के द्वारा निर्णय लिया गया,
हाल के दिनों में दिल्ली व पंजाब जाने वाली यात्रियों की संख्या को देखते हुए रक्सौल से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव मंडल कार्यालय को दिया जाये. इसके बाद जनसाधारण एक्सप्रेस जैसी एक गाड़ी रक्सौल से अंबाला, अमृतसर, जालंधर के लिए चलाने का प्रस्ताव पूमरे समस्तीपुर मंडल कार्यालय को भेजा गया. इसके लिए सुबह के 11 बजे का समय प्रस्तावित किया गया है, ताकि रामगढ़वा व सीतामढ़ी से आने वाली सवारी को लेकर ट्रेन को भेजा जा सके.
इन दिनों रोजाना आठ से 10 हजार लोग रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह व सद‍्भावना एक्सप्रेस से दिल्ली, पंजाब के लिए जा रहे हैं. गाड़ी खुलने के बाद भी हजारों की संख्या में ऐसे लोग स्टेशन पर फंस जा रहे है, जिन्हें ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है. यहां बता दें कि अगर स्पेशल ट्रेन चलती है तो इन यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. इसके साथ ही बैठक में स्टेशन की साफ-सफाई, यात्री सुविधा के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान सफाई पर्यवेक्षक धीरज कुमार को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया गया कि वे अपने स्तर से इस बात की निगरानी करें कि एक शिफ्ट में लोग काम कर रहे है या नहीं. कल कहां से और कैसे सफाई करनी है,
इसकी व्यवस्था एक दिन पहले करने का निर्देश दिया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि यात्री सुविधा से जुड़े प्लेटफाॅर्म, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, परिक्षेत्र की सफाई पर विशेष ध्यान देना है. मौके पर डीसीआइ प्रेम शंकर दास, मुख्य टिकट निरीक्षक जीवन कुमार सिन्हा, बीके सिंह, शिवराज पासवान मौजूद थे.
इस रूट पर चल सकती हैं ट्रेन : अधिकारियों ने इस ट्रेन का प्रस्तावित रूट रक्सौल, सुगौली, बेतिया, नरकटीयागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, लश्कर के रास्ते इस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव भेजा है.
इसमें सभी श्रेणी सामान्य होगी.
तीन दिन में इतने यात्री गये दिल्ली-पंजाब
1. 9 जून 2016 – यात्री की संख्या 11 हजार 904, राजस्व – " 21 लाख 41 हजार 220
2. 10 जून 2016 – यात्री की संख्या 10 हजार 497, राजस्व – " 14 लाख 58 हजार 830
3. 11 जून 2016 – यात्री की संख्या 11 हजार 512, राजस्व – " 21 लाख 69 हजार 285

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें