मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में शुुक्रवार की शाम एक विचाराधीन बंदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. उसने शौचालय में जाकर ब्लेड से दोनों कलाई की नशे काट ली. उसे पहले जेल के अस्पताल में भरती कर प्राथमिक उपचार किया गया, उसके बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. घायल बंदी मेहसी थाना के मंजन छपरा गांव का श्यामलाल राय है. घटना को लेकर जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बंदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Advertisement
सेंट्रल जेल के बंदी ने किया आत्महत्या का प्रयास
मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी में शुुक्रवार की शाम एक विचाराधीन बंदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. उसने शौचालय में जाकर ब्लेड से दोनों कलाई की नशे काट ली. उसे पहले जेल के अस्पताल में भरती कर प्राथमिक उपचार किया गया, उसके बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया. घायल बंदी मेहसी थाना के मंजन छपरा […]
बताया जाता है कि श्यामलाल को मेहसी पुलिस ने कांड संख्या 106/13 में गिरफ्तार
सेंट्रल जेल के
कर 15 जुलाई 2013 को न्यायिक हिरासत में भेजा था. तब से वह जेल में बंद है. इधर, नगर थाना के जमादार अजीत कुमार सिंह ने अस्पताल पहंुच श्यामलाल का बयान दर्ज किया.
पुलिस पर फंसाने का लगाया आरोप
श्यामलाल ने पुलिस को जो बयान दिया है, वह काफी चौंकानेवाला है. उसने बताया है कि मेहसी में रोड क्राइम हुआ था. वह उस समय मजदूरी करने परदेस गया था. वापस लौटने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस को ट्रेन का टिकट भी दिखाया, लेकिन पुलिस ने टिकट फाड़ दिया, उसके बाद रोड क्राइम में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया. उसका का कहना है कि निर्दोष होते हुए भी पुलिस ने बेवजह उसे फंसा कर जेल भेज दिया. इंसाफ नहीं मिलने के कारण उसने दोनों कलाई की नस काट आत्महत्या का प्रयास किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement