नलकूप विभाग में विद्युतीकरण का काम कर रही है कंपनी
Advertisement
साइड इंचार्ज से मांगी पांच लाख की रंगदारी
नलकूप विभाग में विद्युतीकरण का काम कर रही है कंपनी नगर थाना में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी मोतिहारी : अपराधियों ने सुप्रिया एंड कंपनी के साइड इंचार्ज वीरेंद्र कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. श्री कुमार पटना के जगदेव पथ गरमुचक के रहने वाले है. मोतिहारी लघु सिंचाई विभाग के विद्युतीकरण का काम […]
नगर थाना में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी
मोतिहारी : अपराधियों ने सुप्रिया एंड कंपनी के साइड इंचार्ज वीरेंद्र कुमार से पांच लाख की रंगदारी मांगी है. श्री कुमार पटना के जगदेव पथ गरमुचक के रहने वाले है. मोतिहारी लघु सिंचाई विभाग के विद्युतीकरण का काम करवा रहे है. अपराधियों ने शनिवार की सुबह करीब 10:02 बजे उनके मोबाइल पर फोन कर पहले गाली गलौज की, उसके बाद पांच लाख की रंगदारी मांगी. कहा कि एक सप्ताह के अंदर रंगदारी नहीं मिला तो अंजाम बूरा होगा.
उसने जान मारने की धमकी देते हुए परियोजना बंद कर वापस चले जाने की धमकी भी दी है.उनके पास रंगदारी के लिए 8434620179 नंबर से फोन आया है.घटना को लेकर श्री कुमार दहशत में है.उन्होंने डीएम अनुपम कुमार,एसपी जितेंद्र कुमार सहित कार्यपालक व सहायक अभियंता को भी घटना से अवगत कराया है.साथ ही नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी है.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. श्री कुमार ने पुलिस को बताया है कि साइड पर काम करवा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने फोन कर रंगदारी मांगी और जान मारने व काम बंद कर वापस लौट जाने की धमकी दी. श्री कुमार बलुआ टाल स्थित पंडित उगम पांडेय कॉलेज के पास रहते है. घटना के बाद नलकुप विभाग में विद्युतिकरण का काम ठप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement