Advertisement
रेलवे के 10 नये प्रोजेक्ट के लिए
16 हजार करोड़ होंगे खर्च बगहा से पाटलिपुत्र के िलए नयी डीएमयू शीघ्र : प्रभु मोतिहारी : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि हम बिहार को समृद्ध राज्य बनाना चाहते हैं. इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा. इसी के तहत बिहार के छपरा व मढ़ौरा में […]
16 हजार करोड़ होंगे खर्च
बगहा से पाटलिपुत्र के िलए नयी डीएमयू शीघ्र : प्रभु
मोतिहारी : केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि हम बिहार को समृद्ध राज्य बनाना चाहते हैं. इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा. इसी के तहत बिहार के छपरा व मढ़ौरा में रेल कारखाना का निर्माण चल रहा है. उस पर 40 हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान है. वहीं, 10 नये प्रोजेक्ट के लिए 16 हजार करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. वह शुक्रवार को मोतिहारी के एमएस कॉलेज स्थित मैदान में रेलवे की ओर से आयोजित विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण सह शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे.
रेल मंत्री ने कहा कि मोतिहारी से आनंद बिहार के लिए विदा हुई साप्ताहिक ट्रेन तो सांकेतिक है. निकट भविष्य में शीघ्र एक सुपर फास्ट ट्रेन यहां से दिल्ली के लिए दौड़ेगी. वहीं, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में चहुंओर विकास हुआ है.
बिहार के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है. बिहार सरकार केंद्र सरकार के पैसे का सही ढंग से उपयोग नहीं कर रही है इसके कारण बिहार पिछड़ रहा है. उनकी ओर से रखी गयी अधिकांश मांगों को केंद्रीय रेल मंत्री ने मान लिया और घोषणा भी कर दी. मौके पर रेलमंत्री, कृषि मंत्री आदि को रेलवे की ओर से प्रतिक चिह्न भेंट किया गया. धन्यवाद ज्ञापन नगर विधायक प्रमोद कुमार ने पेश किया.
बिहार के नये 10 प्रोजेक्ट
1. हाजीपुर-बछवाड़ा 72 किमी रेल लाइन खर्च 720 करोड़
2. क्यूल-गया रेल खंड के 123 किमी 1230 करोड़
3. रामपुर दुमका-टॉल-राजेंद्र पुल 14 किमी 1491. 47 करोड़
4. समस्तीपुर-दरभंगा 38 किमी 380 करोड़
5. धनबाद-सोनानगर-पतरातु तीसरी लाइन 291 किमी 4500 सौ करोड़
6. गया बाइपास लाइन मनपुर होते हुए दो किमी लाइन के लिए 12.56 करोड़
7. करोटा पटनेर-मनकठा सरफेस तीसरी लाइन 10 किमी 130.9 करोड़
8. मुजफ्फरपुर-सुगौली 100.6 किलोमीटर 731.64 करोड़
9. सुगौली-वाल्मीकिनगर लाइन के लिए 744.4 करोड़
10. विक्रमसी-कतराह-नौगछिया 18 किमी 1601 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement