मोतिहारी : गाजियाबाद यूपी से भागलपुर के लिए परचून सामग्री लेकर चली ट्रक को लूट के चौथे दिन मोतिहारी शहर से जुड़े एनएच 28ए से बरामद कर लिया. ट्रक पर लोड सामग्री को धंधेबाज छौड़ादानो के रास्ते नेपाल भेजने के फिराक में थे. इस बीच नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार, पारस मेहता आदि ने सूचना पर शनिवार को बरामद कर लिया.
इस क्रम में धनौजी पकड़ीदयाल का राजन कुमार व गोपालपुर बेतिया का सह चालक गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद ट्रक व गिरफ्तार अपराधियों को यूपी पुलिस साथ ले गयी. एसपी जितेन्द्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से मिले सुराग के आधार पर अन्य अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.