25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों को सहायता भत्ता देने की प्रक्रिया तेज

समाहरणालय परिसर में बनेगा निबंधन व परामर्श केंद्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता भत्ता दिलाने के लिए जिला में कार्रवाई तेज हो गयी है. इसके लिए समाहरणालय परिसर में निबंधन एवं परामर्श केंद्र की स्थापना की जायेगी. 25 हजार वर्ग फीट भूमि का चयन कर संबंधित अधिकारियों को इस बाबत जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक हिदायतें […]

समाहरणालय परिसर में बनेगा निबंधन व परामर्श केंद्र

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और स्वयं सहायता भत्ता दिलाने के लिए जिला में कार्रवाई तेज हो गयी है. इसके लिए समाहरणालय परिसर में निबंधन एवं परामर्श केंद्र की स्थापना की जायेगी. 25 हजार वर्ग फीट भूमि का चयन कर संबंधित अधिकारियों को इस बाबत जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक हिदायतें दे दी गयी हैं.
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले के विद्यार्थियों व स्वयं सहायता समूहों को सहायता भत्ता देने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. इसके लिए समाहरणालय परिसर में निबंधन एवं परामर्श केंद्र का निर्माण होगा. जिलाधिकारी अनुपम कुमार द्वारा भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक हिदायतें दे दी गयी है. समाहरणालय परिसर में 25 हजार वर्ग फीट जमीन का चयन किया गया है.
जानकारी देते हुए शुक्रवार को विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत यह केंद्र बनाया जायेगा. बरोजगारों को हर तरह की सूचनाएं इस केंद्र पर मिल सकेगी और उन्हें निबंधन के बाद परामर्श दिया जायेगा. यहां बता दें कि क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.
दो अक्तूबर से लागू होगी यह योजना
स्टूडेंंट क्रेडिट कार्ड एवं स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत दो अक्तूबर से यह योजना चालू हो जायेगी. इस योजना के तहत लोन लेने एवं स्वयं सहायता भत्ता के लिए आवेदन जामा किया जायेगा.
केंद्र पर दी जायेगी विद्यार्थियों को हर तरह की सूचनाएं
निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर विद्यार्थियों को हर तरह की सूचनाएं दी जायेगी. इसके लिए अधिकारियों व कर्मियों की तैनाती की जायेगी. विद्यार्थी गुमराह न हो और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा.
बेरोजगारों की संख्या का हो सकेगा आकलन
इस योजना के लागू होने से जिले में बेरोजगारों की संख्या कितनी है और कितने छात्र पढ़-लिखकर बेकार बैठे हैं उसका आकलन हो सकेगा. आवेदन जमा होने के साथ ही बेरोजगारों की संख्या का
आकलन होगा.
स्वयं सहायता समूहों को भी
मिलेगा योजना का लाभ
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत केंद्र बनाया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग को भूमि का चयन होने के बाद आवश्यक कार्रवाई करने तथा भवन निर्माण के दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.
दुर्गेश कुमार, निदेशक, एनइपी, मोतिहारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें