मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के परिचालन टोकेन लेस ब्लॉक मशीन फेल होने से गुरुवार को मिथिला एक्स सहित कई अन्य ट्रेन डिटेन हुई. इस दौरान रक्सौल से हावड़ा जा रही डाउन मिथिला एक्सप्रेस 23 मिनट एवं 55211 सवारी ट्रेन को 18 मिनट विलंब हुआ.
Advertisement
टोकेन लेस ब्लॉक मशीन फेल मिथिला एक्सप्रेस हुई डिटेन
मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के परिचालन टोकेन लेस ब्लॉक मशीन फेल होने से गुरुवार को मिथिला एक्स सहित कई अन्य ट्रेन डिटेन हुई. इस दौरान रक्सौल से हावड़ा जा रही डाउन मिथिला एक्सप्रेस 23 मिनट एवं 55211 सवारी ट्रेन को 18 मिनट विलंब हुआ. मशीन में आयी तकनीकी खराबी के कारण रेल खंड […]
मशीन में आयी तकनीकी खराबी के कारण रेल खंड पर 18 मिनट परिचालन ठप रहा. इस दौरान 55211 ट्रेन का परिचालन पेपर लाइन क्लियर से हुआ. जानकारी के मुताबिक दिन के 11:50 बजे अचानक टोकेन लेस ब्लॉक मशीन काम करना बंद कर दिया. जिसकी जानकारी समस्तीपुर रेलवे कांट्रोल एवं सिगनल विभाग को दी गयी.
सूचना पर आनन-फानन में सिगनल विभाग के इंजीनियरिंग टीम में मशीन में आये तकनीकी खराबी को दूर करने में लग गये. करीब 12:55 बजे मशीन को ठीक कर लिया गया. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement