रक्सौल : वीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के द्वारा मंगलवार को एक कार्यक्रम के बीच भारत सरकार के सहयोग से दो स्कूल बस का वितरण किया गया. पर्सा जिला के भिखमपुर स्थित श्री नेपाल राष्ट्रीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरूल्लाह आलम व जनकपुर के मिथिला तकनीकी संस्थान के प्राचार्य मनोज कुमार साह के उक्त बस दिया गया.
ज्ञात हो कि भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार के द्वारा नेपाल के सहयोग स्वरूप हर वर्ष महावाणिज्य दूतावास के माध्यम से सात एंबुलेंस व दो बस वितरण करने की घोषणा की जाती है. इसी को लेकर विद्यालय में बस दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महावाणिज्य दूतावास की महावाणिज्य दूत अंजू रंजन ने की. मौके पर एसएम अख्तर व राजेश कुमार मौजूद थे.