रक्सौल : बैरगनीया थाना क्षेत्र निवासी अशोक दिनानाथ पटेल ने पलनवा थाना क्षेत्र के भेलाही ओपी में आवेदन देकर 30 मई की रात सिसवा गांव के समीप पुल संख्या 88 पर लूटपाट किये जाने के मामले को लेकर प्राथमिकी के लिए आवेदन किया है. पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया है कि वह बैरगनीया से बाइक से अपने रिश्तेदार के घर भेलाही जा रहे थे.
इसी दौरान पीछा कर रहे करीब नौ अपराधियों ने मुझे रोक लिया गया और हथियार के बल पर मेरा बैग, नकद 10 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, ऐपल का आइफोन छीन कर ले गये. मेरे द्वारा शोर करने पर जब ग्रामीण आये तो अपराधी भाग गये. आवेदन में बताया गया है कि अपराधी नीले रंग की फ्रेजर बाइक से आये थे. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.