सात मई को मोतिहारी छतौनी बस स्टैंड से कर लिया गया था अपहरण
Advertisement
बोरा में बांधकर फेंका सीतामढ़ी के युवक को
सात मई को मोतिहारी छतौनी बस स्टैंड से कर लिया गया था अपहरण युवक नीरज को बेलवाघाट से किया गया बरामद पताही : पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के देवापुर बागमती नदी घाट से शनिवार की सुबह पचपकड़ी पुलिस ने एक प्लास्टिक की बोरी में हाथ -पैर बांधकर बोरा में फेंका गया 27 वर्षीय जीवित युवक को […]
युवक नीरज को बेलवाघाट से किया गया बरामद
पताही : पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के देवापुर बागमती नदी घाट से शनिवार की सुबह पचपकड़ी पुलिस ने एक प्लास्टिक की बोरी में हाथ -पैर बांधकर बोरा में फेंका गया 27 वर्षीय जीवित युवक को बरामद किया है. उक्त युवक का अपहरण हुआ था जो सीतामढी जिले के परसौनी थाना के परसौनी गांव के नीरज उपाध्याय बताये गये है. जिसका अपहरण 7 मई को मोतिहारी छतौनी बस स्टैंड से कर लिया गया था.
अपहृत युवक नीरज उपाध्याय ने बताया कि अपने घर से 7 मई को मोतिहारी के लिए चला था जहां छतौनी बस स्टैंड से अपराधियों ने अपहरण कर बोलेरो में लाद एक मंदिर में ले गये जहां पर अपराधी रूमाल सुघांया जिससे मैं बेहोश हो गया उसके बाद एक बगीचे में चिरान मशीन में रखा हुआ था जहां रोज हमें नशे की सूई दिया करता था. और विरोध करने पर मारपीट करता था. पचपकड़ी थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि बागमती नदी के मेवा पुल घाट के पास, बोरा में कसा हुआ आदमी छटपटा रहा है.
घटना स्थल पर पहुंच उक्त बोरा खोल युवक को बाहर निकाला, युवक के आंख व मुंह पर टेप लपेट दिया गया था, जो युवक अपने अपहरण होने की बात बता रहा है. छतौनी थाना से अपहरण होने के कारण बयान के लिये छतौनी थाना में भेजा जा रहा है.
क्या कहते हैं युवक के परिजन: अपहृत युवक नीरज के भाई रौशन कुमार उपाध्याय बताते है कि सीतामढी के परसौनी थाने में भाई के अपहरण का आवेदन मेरे पिता के द्वारा दी गयी थी वो आवेदन परसौनी थाने में पड़ी हुई है. परसौनी थानाध्यक्ष ने आजतक केस दर्ज नही किया है. अपहरणकर्ता द्वारा एक बार फोन करके मै पिता को बताया था कि केस वापस कर लो वरना बेटे से हाथ धोना पड़ेगा.
क्या कहते हैं बेलसंड डीएसपी: बेलसंड डीएसपी अमर केश ने बताया कि नीरज के पिता ने थाने में आवेदन दिया था जिसे थानाध्यक्ष मोतिहारी का मामला बताते हुए मोतिहारी में केश दर्ज करने की बात कही थी. पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement