मोतिहारी : छतौनी थाना के छोटाबरियापुर चीनी मिल रोड में बुधवार शाम को हथियार का भय दिखा संवेदक प्रमोद साह से 17 हजार नकद व सोने की चेन छीन लिया गया. संवेदक श्री साह छोटाबरियापुर के रहने वाले है. घटना को लेकर उन्होंने छतौनी थाना में आवेदन देकर बलुआ टाल के कमाल अहमद,परवेज अहमद व राजा बाजार के गिरधारी श्रीवास्तव को आरोपित किया है. छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. प्रमोद ने पुलिस को बताया है कि कमाल अहमद के साथ ठेकेदारी करता है.
बुधवार की शाम बाइक से छतौनी से घर वापस लौट रहा था कि चीनी मिल के पास बाइक पर सवार उक्त तीनों आरोपियों ने ओवर टेक कर घेर लिया, उसके बाद हथियार का भय दिखा पॉकेट से 17 हजार नकद व चेन छीन लिया. हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी. उनलोगों ने मारपीट भी किया. प्रमोद ने बताया है कि कमाल अहमद ठेकेदारी का पैसा हड़पने के लिए घटना को अंजाम दिया है.