नौतन व बैरिया में आम के पेड़ के नीचे दबने से दो बच्चों की गयी जान
Advertisement
छह की मौत, दर्जनों घायल आपदा. आंधी-पानी से भारी नुकसान, कई घर हुए ध्वस्त
नौतन व बैरिया में आम के पेड़ के नीचे दबने से दो बच्चों की गयी जान शिवहर में आंधी-पानी के साथ अोले गिरे बेतिया/मोतिहारी : अचानक आये आंधी-पानी से बेतिया व मोतिहारी में छह लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये़ वहीं सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में आंधी से दर्जनों घरों के […]
शिवहर में आंधी-पानी के साथ अोले गिरे
बेतिया/मोतिहारी : अचानक आये आंधी-पानी से बेतिया व मोतिहारी में छह लोगों की मौत हो गयी और कई लोग घायल हो गये़ वहीं सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में आंधी से दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गये. शिवहर के डुमरी कटसरी व तरियानी प्रखंडों में आंधी-पानी के साथ अोले गिरे. इससे वहां आम, लीची व मक्के की फसल को नुकसान पहुंचा है. बेतिया के बैरिया व नौतन प्रखंड में सोमवार की शाम आयी तेज आंधी से एक राहगीर समेत पांच की मौत हो गयी़ इस दौरान दर्जनों मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये़ सोमवार की शाम साढ़े तीन बजे अचानक मौसम बदल गया़
नौतन प्रतिनिधि के अनुसार, दक्षिण तेल्हुआ के मुक्तिनाथ ठाकुर के दरवाजे पर आम का पेड़ आंधी में गिर गया़ इसके नीचे दबने से उनके पांच वर्षीय पुत्र रिशु की मौत हो गयी. वहीं, गहिरी में कपड़ा बेच कर लौट रहे राहगीर की एसबेस्टस से कटने से मौत हो गयी़ राहगीर आंधी में राजदेव साह के मकान में छिपा था, इसी दौरान मकान का एसबेस्टस गिर गया़ मृत राहगीर की पहचान नहीं हो सकी है़ .
समान सहेजने में जुटा था संजीत, गयी जान : बैरिया की मियापुर पंचायत के भेड़िहरवा गांव के किशोर राम का 11 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार आंधी के दौरान सामान सहेजने में जुटा था़ आम का पेड़ संजीत पर गिर पड़ा.
इससे उसकी मौत हो गयी़
रुन्नीसैदुपर में दर्जनों घरों के छप्पर उड़े
मोतिहारी में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
मोतिहारी में तेज हवा के साथ हुई बारिश में कई घर गिर गये. वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई लोगों को गंभीर चोट आयी हैं. पहाड़पुर प्रखंड के तिलंगा टोला निवासी 40 वर्षीय शंभु साह की मौत आंधी में पेड़ की टूटी विशाल डाली से दब कर हो गयी. वह आंधी-बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छुपा था. वहीं, थाना क्षेत्र के जागीरी टोला में सामुदायिक भवन ध्वस्त हो गया. इधर, शहर मुख्यालय में खपरैल घर की पक्की दीवार गिरने से एक घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement