मोतिहारी : जीजा को साली का प्रेम विवाह नगवार लगा. उसने साली व उसके प्रेमी को घर में बंद कर बेरहमी से पीटा. घटना मुफस्सिल थाना के नंदपुर गांव की है. दोनों प्रेमी युगल कैद से मुक्त होकर थाना पहुंचे. पुलिस को अपनी प्रेम कहानी से अवगत कराया. कहा कि हमलोगों के प्रेम विवाह से परिजनों को कोई एतराज नहीं है, लेकिन बजरंग सहनी इसका विरोध कर रहा है. उसने धोखा से घर पर बुलाकर हमलोगों को बेरहमी से पीटा.
Advertisement
प्रेम विवाह से नाराज जीजा ने की साली व प्रेमी की धुनाई
मोतिहारी : जीजा को साली का प्रेम विवाह नगवार लगा. उसने साली व उसके प्रेमी को घर में बंद कर बेरहमी से पीटा. घटना मुफस्सिल थाना के नंदपुर गांव की है. दोनों प्रेमी युगल कैद से मुक्त होकर थाना पहुंचे. पुलिस को अपनी प्रेम कहानी से अवगत कराया. कहा कि हमलोगों के प्रेम विवाह से […]
थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दी गयी है. उनके आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, लड़की पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना अंतर्गत सेनुअरिया गांव की रहने वाली है, जबकि उसका प्रेमी बंजरिया थाना के सिंघिया हिवन का अजय कुमार है. अजय का ननिहाल बजरंग सहनी के गांव में है. उसके कारण दोनों के बीच गहरी मित्रता थी. बजरंग के साथ अजय उसके ससुराल जाता था. इस दौरान उसकी साली से अजय को प्यार हो गया. 27 अप्रैल को लड़की अजय के साथ घर से फरार हो गयी.
दोनों ने कोर्ट मैरेज कर लिया, उसके बाद अजय अपनी प्रेमिका को लेकर ननिहाल पहुंचा. इस बात की भनक बजरंग सहनी को मिली. वह इसका विरोध करने लगा. बुधवार की शाम दोनों को धोखा से घर बुला कर ले गया, उसके बाद घर में बंद कर दोनों की बेरहमी से पिटाई की. मौका पाकर दोनों प्रेमी युगल जान बचा उसके कैद से भाग सीधे थाना पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मझौलिया थाना से संपर्क किया गया है. दोनों के संबंध में सारी जानकारी जुटायी जा रही है.
परिजनों को एतराज नहीं, जीजा कर रहा खलनायकी
धोखा से घर पर बुला बंधक बनाकर बेहरमी से पीटा
कैद से मुक्त होकर दोनों पहुंचे थाना, सुनायी कहानी
पुलिस कस्टडी में दोनों प्रेमी युगल, परिजनों को सूचना
थानाध्यक्ष ने कहा, परिजनों के आने पर होगा फैसला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement