मोतिहारी : छतौनी के खुदानगर मोहल्ला में वार्ड पार्षद नसीमा खातून व अफरोज के बीच झड़प में प्राथमिकी दर्ज हो गयी. एक तरफ वार्ड पार्षद नसीमा खातून ने माशूक उर्फ लड्डु, अफरोज, मासूम रजा, फिरोज राजा, मारूफ रजा, गुलशबा खातून व साबरा खातून सहित आठ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
वहीं, अफरोज ने वार्ड पार्षद नसीमा खातून, उनके पुत्र असलम सहित अन्य पर मारपीट के साथ हत्या की नियत से फायरिंग करने का आरोप लगाया है. छतौनी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि दोनों गुटों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. नसीमा खातून ने पुलिस को बताया है कि पुत्री रूबी खातून का इलाज कराने गाड़ी से चिकित्सक के पास जा रहे थे. लड्डु के दुकान पर भीड़ लगी थी.
आपस में बकझक कर रहे थे. उन्हें समझाने गयी तो सभी आग बबुला होकर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट कर सोने की चेन, कान की बाली, 66 सौ नकद व मोबाइल छीन लिया. गला दबा जान मारने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.