मोतिहारी : अरेराज में चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार बदमाशों का नेटवर्क उत्तर प्रदेश तक फैला है. मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों से वाहन चोरी कर बदमाश उत्तर प्रदेश में बेचते हैं. वहां चोरी की गाड़ी की अच्छी कीमत मिलती है. इसका खुलासा गिरफ्तार सरगना श्याम सुंदर ठाकुर ने किया है. उसने पुलिस को बताया है कि अरेराज से भूतपूर्व सैनिक की बोलेरो चोरी कर उत्तर प्रदेश में बेचा गया है.
Advertisement
यूपी तक फैला है वाहन चोर गिरोह का नेटवर्क
मोतिहारी : अरेराज में चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार बदमाशों का नेटवर्क उत्तर प्रदेश तक फैला है. मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जगहों से वाहन चोरी कर बदमाश उत्तर प्रदेश में बेचते हैं. वहां चोरी की गाड़ी की अच्छी कीमत मिलती है. इसका खुलासा गिरफ्तार सरगना श्याम सुंदर ठाकुर ने किया है. उसने पुलिस […]
बोलरो चोरी करने में श्याम सुंदर के साथ बेतिया का ब्रजेश कुमार व अब्बुलास शामिल था. उत्तर प्रदेश का रामाकांत कुशवाहा चोरी का वाहन खरीदता है. उसने मुजफ्फरपुर जेल में बंद कुख्यात संतोष कुमार से सांठगांठ का भी खुलासा किया है. पुलिस को बताया है कि मुजफ्फरपुर जिला में वाहन चोर गिरोह का सरगना संतोष है.
वह फिलहाल मुजफ्फरपुर जेल में बंद है. यह गिरोह चार चक्का व दो चक्का वाहन चोरी के साथ एनएच पर मालवाहक गाड़ियों को लूटने का भी काम करता है. डीएसपी नुरूल हक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने बहुत सी जानकारियां दी है. उनके मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंघाला जा रहा है. मोबाइल कॉल डिटेल से गिरोह के अन्य बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.
बगहा है बदमाशों का शेल्टर
वाहन चोरों का बगहा सेल्टर है. उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से वाहन चोरी कर बदमाश पहले बगहा पहुंचते हैं. वहां से उत्तर प्रदेश रामाकांत कुशवाहा तक वाहन को पहुंचाते हैं. अब्बुलास नामक बदमाश वाहन ड्राइव करने में एक्सपर्ट है. चोरी का अधिकांश वाहन अब्बुलास ही उत्तर प्रदेश ले जाता है.
70 हजार में बिकी थी चोरी की पिकअप
गिरफ्तार श्यामसुंदर ने चोरी की पिकअप को 10 रोज पहले शीला सिंह से 70 हजार में बेचा था. शीला सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह जानता था कि पिकअप चोरी की है, उसका कागजात नहीं है. सारी बात जानते हुए उसने पिकअप खरीदा था. पिकअप पर प्रतिदिन दियारा क्षेत्र से लालमी लोड कर बाहर भेजा जा रहा था.
छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारी
छापेमारी टीम का नेतृत्व अरेराज डीएसपी नुरूल हक कर रहे थे. उनके साथ इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्रा, अरेराज ओपी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष राजू कुमार, संग्रामपुर थानाध्यक्ष पकंज कुमार ठाकुर सहित अन्य शामिल थे. डीएसपी ने कहा कि टीम में शामिल पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए एसपी को लिखा जायेगा.
उत्तर प्रदेश का रामाकांत है चोरी का वाहन खरीदार
मुजफ्फरपुर जेल में बंद संतोष है मुख्य सरगना
भूतपूर्व सैनिक का बोलरो यूपी में बेचा गया
मालवाहक गाड़ियां की लूट में भी हैं शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement