सरकार अपने सात निश्चय के तहत मेडिकल कॉलेज व पारा मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति देते हुए 21 अरब 20 करोड़ रुपये की भी स्वीकृति दी है. इसको ले सरकार के संयुक्त सचिव शेखर चन्द्र वर्मा ने महालेखाकार व सभी डीएम को पत्र लिखा है .
Advertisement
पूर्वी चंपारण में खुलेगा पारा मेडिकल कॉलेज कॉलेज
सरकार अपने सात निश्चय के तहत मेडिकल कॉलेज व पारा मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति देते हुए 21 अरब 20 करोड़ रुपये की भी स्वीकृति दी है. इसको ले सरकार के संयुक्त सचिव शेखर चन्द्र वर्मा ने महालेखाकार व सभी डीएम को पत्र लिखा है . मोतिहारी : विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत […]
मोतिहारी : विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत सूबे में 24 मुख्यमंत्री निश्चय पारा मेडिकल कॉलेज (संस्थान) खोलने की स्वीकृति के साथ राशि की भी स्वीकृति दे दी गई है.
इन संस्थानों में प्रति संस्थान 5 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. इसको ले डीएम से जमीन आदि के संदर्भ में जानकारी मांगी गई है ताकि कॉलेज खोलने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जा सके . पूर्वी चम्पारण में केन्द्रीय विश्व विद्यालय के बाद पारा मेडिकल कॉलेज बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है .
इससे लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलने की उम्मीद बढ़ी है . केविवि निर्माण की दिशा में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है . वही पारा मेडिकल कॉलेज के संदीर में भूमि के साथ अन्य विषयों पर रिर्पोट मांगी गई है . बेतिया में मेडिकल कॉलेज के साथ पूर्वी चम्पारण मे पारा मेडिकल कॉलेज संस्थान खुलने को हरी झंडी मिलना चम्पारण के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है .
इस तरह के संस्थान पूर्वी चम्पारण के अलावा उतर बिहार के शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी में भी पारा मेडिकल कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई है .
इन जिलों में भी मिली स्वीकृति
पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा, सुपौल, वैशाली, जमुई, कैमूर, सारण आदि जिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement