मोतिहारी : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद भी मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना अंतर्गत टोला सेवक नियोजन में दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध अब तक प्रपत्र को गठित नहीं किया जा सका है. जबकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवारने 12 अप्रैल के चार बिंदू पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था,
जिसमें से नियम के विरुद्ध खोले गये 113 केंद्रों को रद्द करने, लक्ष्य के अंतर्गत खोले गये 215 केंद्रों की सूची निदेशालय को भेजने, नियम के विरुद्ध काम करने वाले फर्जी तरीके से नियोजन करने में संलिप्त पदाधिकारी व कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने तथा सभी दोषी पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर साक्ष्य के साथ विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इन सभी बिंदुओं पर एक सप्ताह के अंदर स्पष्ट कार्य प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था,
लेकिन डीएओ कार्यालय द्वारा अब तक प्रपत्र क गठित करने की कार्रवाई पूरी नहीं की गयी है. जब कि तीन कार्रवाई की जा चुकी है.