18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रपत्र क के गठन की तैयारी में लगा डीएओ कार्यालय

मोतिहारी : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद भी मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना अंतर्गत टोला सेवक नियोजन में दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध अब तक प्रपत्र को गठित नहीं किया जा सका है. जबकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवारने 12 अप्रैल के चार बिंदू पर कार्रवाई करने का निर्देश […]

मोतिहारी : शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद भी मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना अंतर्गत टोला सेवक नियोजन में दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध अब तक प्रपत्र को गठित नहीं किया जा सका है. जबकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डीएस गंगवारने 12 अप्रैल के चार बिंदू पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था,

जिसमें से नियम के विरुद्ध खोले गये 113 केंद्रों को रद्द करने, लक्ष्य के अंतर्गत खोले गये 215 केंद्रों की सूची निदेशालय को भेजने, नियम के विरुद्ध काम करने वाले फर्जी तरीके से नियोजन करने में संलिप्त पदाधिकारी व कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने तथा सभी दोषी पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर साक्ष्य के साथ विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इन सभी बिंदुओं पर एक सप्ताह के अंदर स्पष्ट कार्य प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था,

लेकिन डीएओ कार्यालय द्वारा अब तक प्रपत्र क गठित करने की कार्रवाई पूरी नहीं की गयी है. जब कि तीन कार्रवाई की जा चुकी है.

डीपीओ साक्षरता द्वारा 21 अप्रैल को 113 केंद्रों को रद्द किया गया है जिसमें एक केंद्र को सही बताया गया है. वहीं, 26 अप्रैल को डीपीओ नगर थाना में तत्कालीन डीएओ सहित 19 कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार सहजानंद ने बताया कि उनके स्तर से डीपीओ माध्यमिक शिक्षा को प्रपत्र गठित करने का निर्देश दिया जा चुका है. यह कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें