मोतिहारी : सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में चंपारण वासियों को दिल्ली के लिए नयी सुपर फास्ट ट्रेन की सौगात मिलेगी. दो अक्तूबर गांधी जयंती के पहले रक्सौल अथवा मोतिहारी से एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होगा. इसको लेकर बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर सुपर फास्ट ट्रेन परिचालन की पैरवी की है.
लोक सभा में सत्याग्रह आंदोलन की जननी रही बापू से जुड़े चंपारण के विकास में उठाये गये मुद्दे पर पहल करते सांसद ने रेल मंत्री से सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए ट्रेन परिचालन शुरू कराने का आग्रह किया है. रेल मंत्री ने सौ फीसदी आश्वस्त करते हुए आश्वासन दिया कि गांधी जयंती तक चंपारण से सप्तक्रांति की तरह एक अन्य सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन शुरू की जायेगी. कहा कि एक्सप्रेस परिचालन की सभी विभागीय तकनीकी कार्यों को पूरा कर ट्रेन चलाया जायेगा. जानकारी सांसद के निजी सचिव अखिलेश्वर सिंह एवं मीडिया प्रभारी अमित कुमार तिवारी
ने दी.