28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार डॉक्टर व 12 कर्मी ड्यूटी से गायब

जांच. डीडीसी के निरीक्षण में सदर अस्पताल की खुली पोल, सीएस कार्यालय भी मिला बंद सफाई व्यवस्था में भलेे ही नंबर वन पर आकर सदर अस्पताल के कर्मी अपनी पीठ थपथपा सकते हों, लेकिन आंतरिक व्यवस्था में बिहार में अंतिम पायदान पर बने सदर अस्पताल की पोल डीडीसी के निरीक्षण के साथ फिर खुल गयी […]

जांच. डीडीसी के निरीक्षण में सदर अस्पताल की खुली पोल, सीएस कार्यालय भी मिला बंद

सफाई व्यवस्था में भलेे ही नंबर वन पर आकर सदर अस्पताल के कर्मी अपनी पीठ थपथपा सकते हों, लेकिन आंतरिक व्यवस्था में बिहार में अंतिम पायदान पर बने सदर अस्पताल की पोल डीडीसी के निरीक्षण के साथ फिर खुल गयी है. निरीक्षण के दौरान चार डॉक्टर व करीब एक दर्जन कर्मी ड्यूटी से गायब मिले.
मोतिहारी : गुरुवार 27 अप्रैल समय 10.15 बजे डीडीसी सुनील कुमार यादव सदर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान अन्य कार्यालय की कौन कहे सिविल सर्जन कार्यालय ही बंद मिला. कर्मियों को फटकार लगी. 10.20 बजे आपातकालीन डॉक्टर ड्यूटी कक्ष में चार डॉक्टर ड्यूटी से गायब मिले .10.25 में रोगियों के निबंधन काउंटर का निरीक्षण किया गया जहां कब से निबंधन हो रहा है पूछने पर काउंटर संचालक के द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया.
रोगियों के लिए बने रहे भोजन का भी डीडीसी ने करीब 10़.30 बजे निरीक्षण किया. मेनू के अनुसार खाना नहीं बनने पर आपत्ति जतायी और स्पष्टीकरण की मांग की . इस क्रम में सिविल सर्जन डाॅ प्रशांत कुमार और प्रबंधक विजय झा पहुंच गये. जहां उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार लाये और स्वयं भी सुधर जायें. इस तरह बारी-बारी से डीडीसी सुनील कुमार यादव ने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर वर्तमान व्यवस्था पर चिंता जताई. कहा मरीजों के लायक नहीं है सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था. निरीक्षण के बाद सदर अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय में डॉक्टर व कर्मियों के साथ बैठकर उपस्थिति पंजी की जांच की और चार डॉक्टरों सहित करीब एक दर्जन कमियों से जवाब तलब किया.
इन विभागों का हुआ निरीक्षण
सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था सुधार करने की कवायद के तहत डीडीसी ने आउट डोर, रोगी पंजीकरण कार्यालय, प्रसव कक्ष, महिला कक्ष, कालाजार व सर्जिकल वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र, जेई वार्ड, बच्चा वार्ड आदि का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण से लापरवाह डॉक्टरों व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें