मोतिहारी : पुलिस चोरी की एक घटना की गुत्थी सुलझाने में लगी है तब तक चोरी की दूसरी घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं. शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में लगातार चोरी की घटना में इजाफा हो रहा है. इसके बावजूद भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं. यदि सतर्कता बरती जाये तो चोरी की इन घटनाओं में कमी हो सकती हैं.
Advertisement
श्रीकृष्ण नगर में फिर हुई तीन लाख की चोरी
मोतिहारी : पुलिस चोरी की एक घटना की गुत्थी सुलझाने में लगी है तब तक चोरी की दूसरी घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं. शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में लगातार चोरी की घटना में इजाफा हो रहा है. इसके बावजूद भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं. यदि सतर्कता बरती जाये तो चोरी […]
बुधवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा इसी मोहल्ले के शिवशंकर दूबे के घर का ताला तोड़ कर तीन लाख रुपये के आभूषण तथा चांदी के सिक्के एवं नकदी चोरी कर ली. नगर थाना में दिये आवेदन में श्री दूबे ने कहा कि वे अपने चचेरे भाई के दाह संस्कार में घर गये थे. लौट कर आये तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. दरवाजा खोल अंदर गया तो आलमारी का ताला तोड़ कीमती आभूषण निकाल लिया गया था. घर के सामान को इधर-उधर बिखेर घर में रखे नकदी की चोरी कर ली गयी. इसके एक दिन पूर्व कमांडेंट के घर चोरों ने घर का ताला तोड़ तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली थी.
तीन चोर को जेल
मधुबन. थाना क्षेत्र के कृष्णानगर चौक से चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाये चोरों को पुलिस बुधवार को जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पकड़े गये चोरों में मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाने के नरकटिया निवासी शंकर सहनी, मो शोयब व नंदलाल सहनी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement