पंचायत चुनाव. पताही व पकड़ीदयाल प्रखंड में डाले जाएंगे वोट, बनाये गये 347 मतदान केंद्र
Advertisement
द्वितीय चरण का चुनाव आज, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
पंचायत चुनाव. पताही व पकड़ीदयाल प्रखंड में डाले जाएंगे वोट, बनाये गये 347 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित दो प्रखंडों पताही व पकड़ीदयाल में पंचायत आम चुनाव गुरुवार को होगा. चुनाव को ले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गयी है. 347 मतदान केंद्रों के […]
नक्सल प्रभावित दो प्रखंडों पताही व पकड़ीदयाल में पंचायत आम चुनाव गुरुवार को होगा. चुनाव को ले सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं और पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गयी है. 347 मतदान केंद्रों के लिए 247 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं.
मोतिहारी : जिले के नक्सल प्रभावित दो प्रखंडों पताही व पकड़ीदयाल में पंचायत आम चुनाव गुरुवार को होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है. चप्पे-चप्पे में सुरक्षा के जवानों की तैनाती की गयी है और 247 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बुधवार को बताया कि पहले चरण के चुनाव से अधिक द्वितीय चरण के इस चुनाव में सुरक्षा के जवानों की
तैनाती की गयी है. बताया कि मतदाताओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है और सभी मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पानी व छाया की व्यवस्था की गयी है.
भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है और हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी गयी है. असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए पुख्ता इंतेजाम किया गया है. कहीं, से भी किसी तरह की शिकायतें मिलती है तो त्वरित कार्रवाई करने की व्यवस्था की गयी है.
पताही. प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर प्रखंड में मतदान कर्मी मतपेटी एवं सामग्री लेकर मतदान केंद्र की ओर बुधवार को रवाना हो गये. इससे पहले सुबह पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार ने पताही प्रखंड पहुंच समीक्षा की तथा निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार एवं अन्य कर्मियों को उचित व्यवस्था करने के लिए मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र पर पहुंचाने को कहा. निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार के देख-रेख में कर्मियों को मतपेटी, सामग्री एवं मजिस्ट्रेट को मतपत्र वितरित की गयी है. वहीं, सीओ विनय कुमार सभी 209 मतदान केंद्र के लिए वाहन की व्यवस्था करते रहे. थानाध्यक्ष अरुण कुमार सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को वाहन मुहैया करा मतदान केंद्र की ओर भेजने में व्यस्त दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement