मोतिहारी : शहर के सीमेंट-छड़ व्यवसायी लोकेश कुमार से मुकेश पाठक ने 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. रंगदारी के लिए उनके मोबाइल पर 23 अप्रैल को फोन आया. धमकी दी गयी कि रंगदारी नहीं मिला, तो अंजाम बुरा होगा. घटना के बाद व्यवसायी सहित परिवार के लोग दहशत में हैं. घटना को लेकर मंगलवार को व्यवसायी ने नगर थाना में आवेदन दिया है.
Advertisement
मोतिहारीमें व्यवसायी से मांगी 15 लाख रंगदारी
मोतिहारी : शहर के सीमेंट-छड़ व्यवसायी लोकेश कुमार से मुकेश पाठक ने 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. रंगदारी के लिए उनके मोबाइल पर 23 अप्रैल को फोन आया. धमकी दी गयी कि रंगदारी नहीं मिला, तो अंजाम बुरा होगा. घटना के बाद व्यवसायी सहित परिवार के लोग दहशत में हैं. घटना को लेकर मंगलवार […]
नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी के लिए फोन किया गया है, उसका डिटेल निकाला जा रहा है. जल्द घटना का खुलासा कर
मोितहारी में व्यवसायी
लिया जायेगा. व्यवसायी लोकेश कुमार आजाद नगर बलुआ टाला के रहनवाले हैं. उनका प्रतिष्ठान आजाद नगर चौक के पास है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि शनिवार को वह अपने प्रतिष्ठान पर बैठे थे. उसी समय एक कॉल आयी. कॉल रिसीव करते ही फोन करनेवाले ने कहा कि मैं बिहार पीपुल्स आर्मी से मुकेश पाठक बोल रहा हूं. रंगदारी में 15 लाख रुपये चाहिए, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. बता दें कि मुकेश पाठक मेहसी थाना के मरुआबाद गांव का रहनेवाला है. दरभंगा में डबल इंजीनियर मर्डर केस का वांटेड है. उसके खिलाफ राज्य सरकार ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है. मुकेश पाठक को दरभंगा इंजीनियर मर्डर केस में पूरे बिहार की पुलिस खोज रही है.
बिहार पीपुल्स आर्मी के मुकेश पाठक ने रंगदारी के लिए किया फोन
रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की दी धमकी
बलुआ टाल में है व्यवसायी का आवास
आजाद नगर चौक के पास है प्रतिष्ठान
नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement