30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंपारण में आंधी-पानी से दो की मौत, दो सौ से अिधक घर ध्वस्त

बेतिया/मोतिहारी : सोमवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी से पश्चिमी व पूर्वी चंपारण में दो लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा दो सौ से अिधक घर ध्वस्त हो गये. आधा दर्जन से अिधक मवेशियों की मौत की सूचना है. बारिश के साथ ओले पड़ने से गेहूं की फसल व आम-लीची को भारी नुकसान पहुंचा […]

बेतिया/मोतिहारी : सोमवार की शाम आयी तेज आंधी-पानी से पश्चिमी व पूर्वी चंपारण में दो लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा दो सौ से अिधक घर ध्वस्त हो गये. आधा दर्जन से अिधक मवेशियों की मौत की सूचना है. बारिश के साथ ओले पड़ने से गेहूं की फसल व आम-लीची को भारी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान कई लोग घायल हो गये.

बेतिया के केहुनिया उपाध्याय टोला में घर गिर गया. उसमें दबने से ताज मोहम्मद की 22 वर्षीय पत्नी रुखसाना खातून की मौत हो गयी. वहीं सास तैमुल्लाह खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी. गंभीर हालत में उसे एमजेके अस्पताल में भरती कराया गया है. उधर, आंधी-पानी की चपेट में पड़ई चौक के पास बाइक सवार सहोदरा के हरिहर महतो आ गये. उनकी बाइक पर ही एक पेड़ गिर गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आंधी-पानी में करीब दो लाख से ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया में सैकड़ों घर ध्वस्त हो गये. घर गिरने से दब कर बैद्यनाथपुर मल्लू टोला निवासी बिंदा राय की मौत हो गयी. भेड़ियाही गांव के विश्वनाथ राय की दो भैंसें व तीन बकरियां भी दबकर मर गयीं. तूफान से आम व लीची को भी भारी नुकसान पहुंचा है. सीओ मोहम्मद रेयाज शाहिद, सीआइ शिवसागर सिंह, राजस्व कर्मचारी अरविंद कुमार ने स्थिति का जायजा लिया.
तूफान से दोनों जिलों में लाखों के नुकसान का अनुमान
आधा दर्जन मवेशियों की मौत
ओले पड़ने से गेहूं की फसल को नुकसान
कई जगहों पर आम व लीची को भारी क्षति
सीओ ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा
आधा दर्जन मवेशियों की मौत
ओले पड़ने से गेहूं की फसल को नुकसान
कई जगहों पर आम व लीची को भारी क्षति
सीओ ने किया प्रभावित इलाकों का दौरा
रक्सौल में 100 घर ढहे
रक्सौल में आंधी व ओले के साथ हुई बारिश से कई गांवों में सौ से अधिक कच्चे घर धवस्त हो गये. बारिश के कारण गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है. तेज आंधी शहर के स्टेशन पार्क में एक पेड़े सड़क पर गिर गया. इससे रात भर आवागमन बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें