मधुबन : प्रखंड क्षेत्र के दुबहां गांव में दो साल के एक बच्चे की मौत तेज बुखार से हो गयी है. उसका इलाज मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम हुआ था.
Advertisement
दो वर्षीय बच्चे की बुखार से मौत, एइएस की आशंका
मधुबन : प्रखंड क्षेत्र के दुबहां गांव में दो साल के एक बच्चे की मौत तेज बुखार से हो गयी है. उसका इलाज मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम हुआ था. बच्चा गांव के उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्नु सिंह का दो वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बताया गया है. बच्चे की मौत की पुष्टि स्थानीय ग्रामीण सह […]
बच्चा गांव के उदयशंकर सिंह उर्फ चुन्नु सिंह का दो वर्षीय पुत्र आशीष कुमार बताया गया है. बच्चे की मौत की पुष्टि स्थानीय ग्रामीण सह भाजपा नेता सुधीर कुमार सिंह ने की. इधर क्षेत्र में भीषण गरमी का प्रकोप शुरू होते ही संदिग्ध बिमारी एइएस का खतरा मंडराने लगा है. पूर्व में मधुबन व आसपास के इलाके में यह बीमारी कहर बरपा चुका है.
वर्ष 2014 में इस संदिग्ध बीमारी से मधुबन व तेतरिया क्षेत्र में 13 बच्चे की मौत हो गयी थी. हालांकि मधुबन पीएचसी के प्रभारी डॉ शत्रुघ्न प्रसाद शाही ने बताया कि हमे अभी जानकारी नहीं है. कैसे कहा जा सकता है कि बच्चे को एइएस ही था. वहीं अचानक मासूम बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement