मोतिहारी : पहाड़पुर थाना अंतर्गत सिसवा चौबे टोला में रविवार को जमीनी विवाद में फायरिंग व मारपीट की घटना में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गये. घायलों में गोरख सिंह, भरत सिंह, रवींद्र सिंह, संतोष कुमार, मनीषा कुमारी व झोटी देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना को लेकर गोरख सिंह ने नगर पुलिस को आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण मधुरेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, जोखन ठाकुर, देव नारायण सिंह हरवे हथियार लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंच गये. विरोध करने पर पहले धारदार हथियार से मार घायल कर दिया, उसके बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पहाड़पुर थाना भेजा जायेगा.