मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुंआरी देवी चौक के पास अपराधियों की गोली से घायल निर्माण कंपनी वास्तु विहार के नाइट गार्ड ब्रजेश कुमार का ऑपरेशन सफल रहा. रहमानिया नर्सिंग होम में शुक्रवार की रात करीब तीन घंटे तक ऑपरेशन चला. हालांकि नाइट गार्ड ब्रजेश को शनिवार की शाम तक होश नहीं आया. पुलिस पदाधिकारी घायल का बयान दर्ज करने के लिए नर्सिंग होम का लगातार चक्कर लगा रहे है. पुलिस को अबतक की जांच में जो पता चला है,
उसके अनुसार ब्रजेश को गोली मारने वाले अपराधी अपना चेहरा बांधे थे. आपाची बाइक पर सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने बिना कुछ कहे ब्रजेश को गोली मार दी, उसके बाद फरार हो गये. ब्रजेश भी बाइक पर सवार था. वह राशन का समान लेकर कुंआरी देवी चौक से आगे निर्माणाधीन बिल्डिंग में जा रहा था.
इस दौरान अपराधियों ने उसको देखते ही गोली दाग दी. घटना के बाद ब्रजेश घायल अवस्था में बाइक लेकर कुंआरी देवी चौक की तरफ भागा, लेकिन रास्ते में लड़खड़ा कर गिर पड़ा. राहगीनों खून से लथपथ सड़क पर गिरा देख उसको उठा कर नर्सिंग होम ले गये. पुलिस को शक है कि अपराधी बाइक लुटने के ख्याल से ब्रजेश को टारगेट किया है. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.