Advertisement
चंपारण के बगैर अधूरा है स्वाधीनता का इतिहास
मोतिहारी : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि चंपारण के बगैर स्वाधीनता का इतिहास अधूरा है, जब भी स्वाधीनता का इतिहास पढ़ा जाएगा, चंपारण का नाम लिया जाएगा. वह मोतिहारी में सत्याग्रह शताब्दी पार्क के उद्घाटन के बाद एसएनएस कॉलेज परिसर में आयोजित सभा में बोल रहे थे. राज्यपाल ने कहा कि देश के विकास […]
मोतिहारी : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने कहा कि चंपारण के बगैर स्वाधीनता का इतिहास अधूरा है, जब भी स्वाधीनता का इतिहास पढ़ा जाएगा, चंपारण का नाम लिया जाएगा. वह मोतिहारी में सत्याग्रह शताब्दी पार्क के उद्घाटन के बाद एसएनएस कॉलेज परिसर में आयोजित सभा में बोल रहे थे.
राज्यपाल ने कहा कि देश के विकास के लिए जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद व भाषावाद को छोड़ना होगा. युवाओं को अपना दायित्व समझना होगा.
चंपारण के बगैरराज्यपाल ने कहा कि स्वच्छ भारत के नव
निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां याद रखें, इसके लिए अपने इतिहास को संजोने की जरूरत है. हम सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गये हैं. राज्यपाल ने स्वाधीनता संग्राम के इतिहास की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसानों पर हो रहे अत्याचार की जानकारी लेने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 15 अप्रैल को मोतिहारी पहुचे थे.
कार्यक्र म की अध्यक्षता नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना ने की. मौके पर केंद्रीय कृषि कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह, बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार आदि ने अपने विचार रखे. कल्याणपुर के विधायक सचिंद्र सिंह, मधुबन विधायक राणा रंधीर सिंह, विधान पार्षद राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, पूर्व मंत्री ब्रजिकशोर सिंह, उप मुख्यपार्षद मोहिबुल हक खां आदि मौजूद थे. मंच का संचालन एमएस कालेज के प्राध्यापक डॉ प्रो अरुण कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement