स्कूल बस से कुचल रिक्शा चालक की मौत, दो घायल
Advertisement
हादसा. कचहरी चौक गोलंबर के पास हुई घटना
स्कूल बस से कुचल रिक्शा चालक की मौत, दो घायल मोतिहारी : शहर के कचहरी चौक गोलंबर समीप स्कूली बस से कुचल सोमवार को एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी. घटना में अधिवक्ता सहित दो अन्य लोग अनियंत्रित बस के चपेट में आने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल […]
मोतिहारी : शहर के कचहरी चौक गोलंबर समीप स्कूली बस से कुचल सोमवार को एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी. घटना में अधिवक्ता सहित दो अन्य लोग अनियंत्रित बस के चपेट में आने से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतक की पहचान रामदयाल प्रसाद के रूप में की गयी है.
वह मेहसी पुरानी बाजार का रहने वाला है. रामदयाल मोतिहारी में रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरन-पोषण करता था. घटना के दौरान वह कचहरी चौक समीप रिक्शा खड़ा कर यात्री की प्रतीक्षा कर रहा था. इसी बीच बलुआ की तरफ से आ रही स्कूल बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने खड़े रिक्शा चालक को कुचलते हुए सड़क किनारे लगे फल की दुकान से जा टकरायी. घटना में फल दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचायी,
जबकि फल से सजा पूरा दुकान व गुमटी सहित उलट गया. इसी बीच कचहरी गोलंबर से गुजर रहे अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह एवं राकेश कुमार वर्मा इसकी चपेट में आ गये. घटना के बाद चालक ने बस छोड़ भागने में सफल रहा. जबकि रिक्शा चालक रामदयाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. जिसका नंबर बीआर 05,8854 है. वहीं, रिक्शा चालक का शव पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए नगर कोतवाल आरपी वर्मा ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement