17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम. छह माह में वर्षा कम होना बना अधिक गरमी का कारण

छह बरस बाद अप्रैल माह में झुलसाने वाली गरमी अप्रैल माह में ही झुलसा देने वाली गरमी के बीच लोग घरों में रहना बेहतर समझा रहे हैं. वहीं, बिजली की कम आपूर्ति लोगों को घर में भी बेचैन कर रही है. लोग गरमी के कारण काफी परेशान हैं. मोतिहारी : तेज पछुआ हवा के साथ […]

छह बरस बाद अप्रैल माह में झुलसाने वाली गरमी

अप्रैल माह में ही झुलसा देने वाली गरमी के बीच लोग घरों में रहना बेहतर समझा रहे हैं. वहीं, बिजली की कम आपूर्ति लोगों को घर में भी बेचैन कर रही है. लोग गरमी के कारण काफी परेशान हैं.
मोतिहारी : तेज पछुआ हवा के साथ झुलसा देने वाली गरमी से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मौसम विभाग द्वारा वर्ष 2010 के अप्रैल माह में भी इस तरह की गरमी पड़ने की बात कही जा रही है. विभाग की मानें तो 10 से 13 अप्रैल के बीच तापमान 39 से 41 डिग्री पहुंच सकता है.
आठ से 12 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज पछुआ हवा चलेगी. सात अप्रैल को अधिकतम तापमान इस वर्ष 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रिकार्ड किया गया है . 10 अप्रैल को तापमान करीब 39 डिग्री रिकार्ड किया गया. भीषण गरमी में लोग खीरा, लालमी के साथ बेल का जूस पीकर प्यास बूझ रहे हैं .
फुल लोड बिजली का इस्तेमाल नहीं : उत्पादन ईकाइयों में तकनीकी खराबी के कारण पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्या झेल रहे पूर्वी चंपारण में रविवार से फुल लोड बिजली मिलनी शुरू हो गयी है. ग्रिड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार को फुल लोड बिजली मिली, लेकिन तेज पछिया हवा के कारण अधिकांश फीडर आग लगने व तार टूटने के भय से बिजली का इस्तेमाल दिन में नहीं कर पाये.
मौसमी फल व जूस की बिक्री बढ़ी : गरमी बढ़ने के साथ रसदार मौसमी फलों के साथ जूस की मांग बढ़ गयी है. जग्गांधह चौक सहित स्टेशन रोड, बलुआ, कचहरी चौक आदि में जूस बेंचने के लि इन दिनों दुकानों की संख्या बढ़ गयी है. दही के लस्सी अभी 15 से 20 रुपये ग्लास बिक रहे हैं. शिकंजी पानी के दुकानदार रोड किनारे पांच रुपये ग्लास की दर से ठंडा पानी बेंच रहे हैं. बेल का शरबत 10 से 20 रुपये ग्लास, खीरा पांच से 10 रुपये जोड़ी व तरबूज साइज के हिसाब से बिक रहे हैं.
कूलर व पंखा की मांग अभी ज्यादा : गरमी का असर के कारण कूलर व पंखा की मांग बढ़ गयी है. गरमी में एसी की मांग अभी इक्का-दुक्का तौर पर हो रही है. मेन रोड के इलेक्ट्रानिक दुकानदार प्रदीप जायसवाल व नंदनी इलेक्ट्रीक के पिंटू कुमार बताते हैं कि कूलर की मांग ज्यादा है. पंखा की गांवों में ज्यादा मांग है. कूलर चार हजार से 20 हजार तक की रेंज में उपलब्ध है, लेकिन कम दाम वाले कूलर अभी लोग ज्यादा ले रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें